कम देखभाल में ज्यादा मुनाफा देता है ये पेड़, किसान भाई बंजर पड़ी जमीन में कर लें इसकी खेती

मालाबार नीम एक तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है जिसकी लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड, फर्नीचर बनाने जैसे कामों में किया जाता है. इसकी लकड़ी की कीमत लगभग 3000 प्रति टन है.

Malabar Neem
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • मालाबार नीम क्या है और इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
  • मालाबार नीम की खेती में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है?

अगर आपके पास बंजर या खाली पड़ी जमीन है और आप खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो मालाबार नीम (Malabar Neem) की खेती आपके लिए अच्छा ऑफ्शन हो सकता है. यह पेड़ न सिर्फ जल्दी बढ़ता है, बल्कि इसकी लकड़ी भी बेहद टिकाऊ होती है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पेड़ बेहद कम समय में तैयार हो जाता है और इसकी बाजार में भारी मांग रहती है.

मालाबार नीम क्या है और इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है?
मालाबार नीम एक तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है जिसकी लकड़ी का इस्तेमाल प्लाईवुड, फर्नीचर बनाने जैसे कामों में किया जाता है. इसकी लकड़ी की कीमत लगभग 3000 प्रति टन है. एक पेड़ से लगभग 3 टन लकड़ी मिल जाती है यानी एक पेड़ से 9000 की आमदनी हो सकती है.

एक एकड़ में कितने पेड़ लगाए जा सकते हैं?
एक एकड़ जमीन में आप करीब 400 मालाबार नीम के पौधे लगा सकते हैं. अगर हर पेड़ से 9000 रुपये की कमाई हो, तो कुल मुनाफा 36 लाख रुपये तक हो सकता है. ये कमाई 8 से 10 साल के भीतर होती है, यानी सालाना हिसाब से 3.5 लाख रुपये की आमदनी तो कहीं नहीं गई.

इसकी खेती कैसे की जाती है?

  • मिट्टी का चयन: मालाबार नीम के लिए गहरी, उपजाऊ, रेतीली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.

  • कितनी दूरी पर लगाएं पौधे: पौधों को 5x5 मीटर की दूरी पर लगाया जाता है.

  • पौधों की वृद्धि: ये पौधे 5 साल में अच्छे खासे लंबे हो जाते हैं, इसके बाद ये चौड़ाई में बढ़ते हैं.

  • खर्च: शुरुआत में लगभग 55,000 से 60,000 रुपये का खर्च आता है.

मालाबार नीम की खेती में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है?

  • मालाबार नीम की खेती में शुरुआत के कुछ साल ही ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है.

  • एक बार पेड़ मजबूत हो जाए, तो इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती.

  • ये पेड़ खुद-ब-खुद बढ़ते हैं और मजबूत होते जाते हैं.

इसकी खेती कहां-कहां की जा सकती है?
मालाबार नीम की खेती देश के लगभग हर हिस्से में की जा सकती है, खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इसकी खेती तेजी से लोकप्रिय हो रही है. कई किसान इसकी खेती में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED