Maruti Suzuki अपनी इन दो सुपरहिट कार मॉडल्स को लेगी वापस, जानिए वजह

कंपनी बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट वापस मंगा रही है. मारुति सुजुकी जिन मॉडलों को रिकॉल कर रही है उनका निर्माण 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच किया गया है.

Maruti Suzuki/Image-India Today
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • कंपनी बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट वापस मंगा रही है.
  • मारुति सुजुकी कारें क्यों वापस मंगा रही है?

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी 16,000 कारों को रिकॉल यानी वापस लेने का फैसला किया है. इंजन में गड़बड़ी के चलते कंपनी को ये फैसला लेना पड़ा. कंपनी ने वैगनआर और बलेनो मॉडल को रिकॉल करने का ऐलान किया है.

कंपनी बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट वापस मंगा रही है. मारुति सुजुकी जिन मॉडलों को रिकॉल कर रही है उनका निर्माण 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच किया गया है. कंपनी जल्द ही कार ओनर्स को इस बारे में सूचित करेगी. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "प्रभावित कार ओनर्स जल्द ही मारुति सुजुकी के वर्कशॉप से कार के पार्ट्स बदलवा सकेंगे.''

मारुति सुजुकी कारें क्यों वापस मंगा रही है?
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को संदेह है कि फ्यूल पंप मोटर के एक हिस्से में खराबी है, जिसकी वजह से कई कार ओनर्स को इंजन बंद होने या इंजन शुरू होने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

कंपनी की वर्कशॉप पर संपर्क कर सकते हैं
भारत में अब भी जो लोग 10 लाख रुपये से सस्ती कारें खरीदते हैं, वे अच्छी माइलेज के लिए मारुति सुजुकी की वैगनआर और बलेनो लोगों की पहली पसंद है. ऐसे में अगर आपके पास भी कार के ये दोनों मॉडल हैं और आपने हाल फिलहाल में इंजन में किसी तरह की गड़बड़ी का सामना किया है तो मारुति सुजुकी के वर्कशॉप से संपर्क कर सकते हैं.

इस महीने की शुरुआत में, मारुति सुजुकी ने कहा था कि उसने फरवरी में होल सेल बिक्री में 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,72,321 यूनिट्स डिस्पैच की थीं. सुजुकी की Domestic Passenger Vehicle सेल 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 147,467 यूनिट थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 71,627 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 79,898 यूनिट थी. ब्रेज़ा, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की पिछले महीने 61,234 यूनिच की सेल दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 33,550 यूनिट से 82 प्रतिशत ज्यादा है.

 

Read more!

RECOMMENDED