मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स है. मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर लोगों में आते हैं. पूरी दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 18वें पोजीशन पर हैं. मुकेश अंबानी दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनिंग कॉम्पलेक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. इसके अलावा अंबानी पॉलिमर और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग जैसे दूसरे बिजनेस में भी हैं. अरबपति मुकेश अंबानी की फैमिली आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की भी मालिक है.
मुकेश अंबानी अपने अलग-अलग बिजनेस से खूब पैसा कमाते हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी फिलहाल 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा के मालिक हैं. क्या आपने कभी सोचना है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक साल में कितना पैसा कमाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
हुरुन-बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टॉप 300 सबसे अमीर फैमिली के पास कुल मिलाकर 1.6 ट्रिलियन डॉलर यानी 140 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. देश के टॉप 300 अमीर परिवारों की प्रॉपर्टी देश की जीडीपी का लगभग 40 फीसदी है. इस 40% में सिर्फ अंबानी फैमिली के पास भारत की जीडीपी का करीब 12 प्रतिशत हिस्सा है.
हुरुन-बार्कलेज़ में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार के पास कुल 28 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है. वहीं अडानी परिवार के पास 14.01 लाख करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल अंबानी परिवार की संपत्ति में 10% की बढ़ोतरी हुई है. इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगभग 2.8 ट्रिलियन रुपए की बढ़ोतरी हुई है. ये ध्यान देने वाली बात है कि कुमार मंगलम बिड़ला का परिवार पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बने थे. पिछले साल उनकी संपत्ति 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी.
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी एक साल में कई ट्रिलियन कमा लेते हैं. मुकेश अंबानी 101 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. कोरोना महामारी से मुकेश अंबानी कोई सैलरी नहीं लेते हैं. उससे मुकाबले मुकेश अंबानी सालाना 15 करोड़ रुपए वेतन के रूप में लेते थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनकी हिस्सेदारी 50% से ज्यादा की है. कंपनी को फायदा होता है तो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी बढ़ती है. मुकेश अंबानी एक दिन में लगभग 163 करोड़ रुपए कमाते हैं. मुकेश अंबानी के पास मुंबई में एंटीलिया है जिसकी कीमत 15 हजार करोड़ रुपए है.
मुकेश अंबानी के बाद भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी 21वें पायदान पर हैं. ब्लूमबर्ग की अगस्त 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अडानी की संपत्ति लगभग 79 अरब डॉलर हैं जबकि मुकेश अंबानी की संपत्त 101 अरब डॉलर तक आंकी गई है. फॉर्च्यून इंडिया की हाल की रिपोर्ट के अनुसार भी गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.