इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को दिया 7,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न, आप भी उठा सकते हैं फायदा

पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है और 4.41 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गई है. इसी तरह पिछले 1 साल में ये शेयर 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. 1 साल में इस शेयर में 7000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • बाजार में कई पेनी स्टॉक भी हैं जो निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं.
  • Simplex Papers का शेयर एक ऐसा ही उदाहरण है.
  • इस स्टॉक में ₹1 बढ़कर हुआ ₹71

कोरोना की वजह से एक बार फिर लॉकडाउन लग रहा है. ऐसे में अगर आप वर्क फ्रॉम होम के साथ घर बैठे एकस्ट्रा इनकम करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. इसके लिए बाजार में कई पेनी स्टॉक (Multibagger penny stock)  हैं जो निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं.  Simplex Papers का शेयर Multibagger penny stock का एक उदाहरण है. ये पेपर प्रोडक्ट स्टॉक पिछले 1 साल में 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इसने अपने शेयरधारकों को 7,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

6 महीने में दिया 1500 फीसदी का रिटर्न

पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है और 4.41 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गई है. इसी तरह पिछले 1 साल में ये शेयर 1 रुपये से बढ़कर 71.30 रुपये पर आ गया है. 1 साल में इस शेयर में 7000 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

1 साल में 1 लाख से बन गए इतने लाख

Simplex Papers के शेयर प्राइस में  अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये घटकर 86 हजार रुपये हो गए होते. वहीं, अगर किसी ने 1 लाख रुपये 1 महीनें पहले लगाए होते तो उसको अभी 1.02 रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी ने ये एक लाख रुपये 6 महीनें पहले लगाए होते तो उसको आज 16 लाख रुपये मिल रहे होते. अगर किसी ने 1 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसको 71 लाख रुपये मिल रहे होते.

प्राइस हिस्ट्री के बारे में

पिछले 1 महीनें से Simplex Papers के शेयर प्राइस में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. पिछले 1 हफ्ते में इस मल्टी बैगर पेनी शेयर में पांचों कारोबारी दिन लोअर सर्किट लगा है. 1 हफ्ते में शेयर 14 फीसदी टूटा है. पिछले 1 महीनें में इस पेनी स्टॉक ने 122.70 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ. 

 

Read more!

RECOMMENDED