हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 6 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने नकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआतीर में ही बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दबाव में नजर आए और लाल निशान पर खुले.
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 108.48 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 85,331.14 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई निफ्टी 50 भी 60.60 अंक या 0.23 फीसदी टूटकर 26,189.70 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में दबाव
सुबह करीब 9 बजे बाजार में कमजोरी और गहराती दिखी. इस दौरान सेंसेक्स 311 अंकों की गिरावट के साथ 85,128 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 लगभग 59 अंक फिसलकर 26,190 के आसपास ट्रेड करता नजर आया.
बीएसई के टॉप गेनर शेयर
आज के शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और ये स्टॉक्स हरे निशान में बने रहे.
बीएसई के टॉप लूजर शेयर
दूसरी ओर ट्रेंट, रिलायंस, इटरनल और एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर बिकवाली हावी रही, जिससे ये स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.
सोमवार का बाजार का हाल
सोमवार, 5 जनवरी को भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. कारोबारी दिन के अंत में सेंसेक्स 322.39 अंक यानी 0.38 फीसदी टूटकर 85,439.62 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 50 भी 78.25 अंक या 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,250.30 पर क्लोज हुआ था.