Samastipur Postal Division ने बनाया रिकॉर्ड: एक दिन में 1.04 करोड़ का प्रीमियम, 50 करोड़ से ज्यादा का बीमा, इस तरह डाक जीवन बीमा बन रहा लोगों की पहली पसंद

समस्तीपुर प्रमंडल ने रिकॉर्ड तोड़ बीमा प्रीमियम व पॉलिसी बेचकर कर देशभर में अपनी पहचान बनाई है. इस कामयाबी की वजह से समस्तीपुर डाक प्रमंडल को पूरे देश में दसवां और बिहार में पहला स्थान मिला.

Samastipur Postal Division
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • पोस्ट ऑफिस में अब लेने देने हुआ हाई टेक
  • सुकन्या समृद्धि योजना का लोग उठा रहे लाभ

भारत सरकार का उपक्रम डाक विभाग (Postal department) भी अब बीमा क्षेत्र में अन्य प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है. हाल ही में केंद्र सरकार ने एक दिन का विशेष कार्यक्रम "महा-लॉगिन डे" आयोजित किया. इस मौके पर समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने देश में एक खास उपलब्धि हासिल की. पूरे भारत में जहां बीमा का आंकड़ा करोड़ों में पहुंचा, वहीं समस्तीपुर ने एक दिन में 1.04 करोड़ का प्रीमियम और 50 करोड़ से ज्यादा का बीमा कर देशभर में 10वां और बिहार में पहला स्थान हासिल किया.

अब पोस्ट ऑफिस बना बीमा का भरोसेमंद केंद्र
समस्तीपुर डाक अधीक्षक दिनेश शाह ने इस उपलब्धि पर डाक कर्मचारियों, ग्रामीण डाक सेवकों और बीमा एजेंटों को बधाई दी. उन्होंने बताया कि यह सफलता समस्तीपुर प्रमंडल की मेहनत और लोगों के विश्वास का नतीजा है.

अब हर कोई ले सकता है डाक जीवन बीमा
पहले डाक जीवन बीमा सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों तक सीमित था, लेकिन अब यह दायरा बढ़ा दिया गया है. अब डिप्लोमा, डिग्रीधारी, आईटीआई, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, बैंक कर्मी और अन्य पेशेवर भी इस बीमा का लाभ ले सकते हैं. यह पॉलिसी न केवल सुरक्षा देती है बल्कि टैक्स में छूट, लोन सुविधा, बोनस और डिजिटल भुगतान की सहूलियत भी देती है. केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत डाक जीवन बीमा (PLI) और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम्स आम लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. 

समस्तीपुर जिले में फिलहाल 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक 3147 वहीं 23 से 24 वित्तीय वर्ष में 20687 बेटियां सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले रही हैं. सरकार के द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को भविष्य में आर्थिक संकट से निकालने में काफी मदद मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है.धीरे धीरे छोटी राशि जमा करने पर एक बड़ा फंड जमा हो जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 10 साल होनी चाहिए.

डाक अधीक्षक दिनेश साह के अनुसार इस योजना में जमा राशि सिर्फ बेटियां ही निकाल सकती हैं. सुकन्या समृद्धि योजना की लाभुक बेटी जब 18 साल की होती है तो वे उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का आधा रकम निकाल सकती है. इसके बाद कि शेष राशि वे अपनी शादी के वक्त निकाल सकती है.डाक अधीक्षक ने बताया कि अब घर बैठे लोग पोस्ट ऑफिस से संबंधित सभी कार्यो को ऑनलाइन कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस ही एक मात्र ऐसा है जो जमा राशि पर अन्य बैंकों से अधिक ब्याज दर देता है.इसके अलावा हमारे पोस्टमैन किसी भी बैंक से पेंशन की राशि निकाल कर उन्हें घर तक पहुंचाने का काम करते हैं.

डाक जीवन बीमा (PLI) लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof): आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि

पता प्रमाण पत्र (Address Proof): आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस

आय प्रमाण पत्र (Income Proof): सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट आदि

पासपोर्ट साइज फोटो

बीमा सलाहकार बनने का भी मौका
अगर आप मैट्रिक पास हैं और बीमा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो डाक जीवन बीमा के एजेंट बन सकते हैं. इसके लिए समस्तीपुर डाक प्रमंडल के विकास पदाधिकारी, डाक जीवन बीमा से संपर्क किया जा सकता है.

लेन-देन हुआ डिजिटल, लॉन्च हुआ नया एप
अब पोस्ट ऑफिस की सेवाएं और भी आधुनिक हो गई हैं. बीमा से जुड़े लेन-देन को पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है. एक नया मोबाइल एप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी लॉन्च किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा के साथ पारदर्शिता भी मिलेगी. डिजिटल प्लेटफॉर्म के आने के बाद से पोस्ट ऑफिस की विश्वसनीयता और पहुंच तेजी से बढ़ी है, और लोग अब निवेश और बीमा के लिए डाकघरों की ओर लौटने लगे हैं.

Read more!

RECOMMENDED