Share Market: BSE और NSE दोनों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, टेक महिंद्रा और भारतीय एयरटेल के दाम भी लुढ़के

मंगलवार सुबह शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 124.95 अंक गिरकर 84,775.76 पर और NSE निफ्टी 35.35 अंक टूटकर 25,924.15 पर पहुंच गया.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाज़ार में कमजोरी देखने को मिली. विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है. शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 124.95 अंक गिरकर 84,775.76 पर और NSE निफ्टी 35.35 अंक टूटकर 25,924.15 पर पहुंच गया. सोमवार को भी रही थी गिरावट. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 331.21 अंक टूटकर 84,900.71 पर और निफ्टी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 पर बंद हुआ था.

कौन से शेयर दबाव में?
सेंसेक्स से जुड़े कई दिग्गज कंपनियों के शेयर में गिरावट रही. मुख्य नुकसान वाले कई शेयर रहे. जिसमें पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इन्फोसिस,टेक महिंद्रा, ट्रेंट, भारती एयरटेल रहे. तो वहीं, कुछ शेयर बाजार को सहारा भी देते नजर आए. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल थे.

FII की भारी बिकवाली से बाज़ार दबाव में
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,171.75 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,512.87 करोड़ रुपये की खरीदारी कर सपोर्ट देने की कोशिश की. विश्लेषकों का मानना है कि FII सेलिंग बढ़ने से निफ्टी के लिए नई ऊंचाई बनाना मुश्किल हो रहा है

एशियाई बाज़ारों में रही तेजी
भारतीय बाज़ार की गिरावट के विपरीत एशियाई स्टॉक मार्केट्स कोस्पी (दक्षिण कोरिया), निक्केई 225 (जापान), शंघाई SSE, हैंगसेंग (हांगकांग) सभी सकारात्मक रुझान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाज़ार भी सोमवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए.

कच्चा तेल

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ब्रेंट कच्चा तेल 0.17% गिरकर 63.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड फ्यूचर्स 0.12% गिरकर 58.77 डॉलर पर आ गया.

 

Read more!

RECOMMENDED