Rupees
Rupees Business Idea: यदि आप बेरोजगार हैं या छोटी-मोटी नौकरी कर रहे हैं या जॉब चली गई है तो आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बिजनेस करने के लिए ढेर सारे पैसे कहां से आएंगे तो आपकी चिंता हम दूर कर देते हैं. हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जिसमें बहुत ही कम पैसा लगता है. आप सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए लगाकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने 40 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. आप खुद के बिजनेस में जितना ज्यादा मेहनत करेंगे कमाई भी उतनी ही अधिक होगी. आइए कुछ कम पैसे वाले बिजनेस के बारे में जानते हैं.
1. चाय-समोसे का बिजनेस
आप 5 से 10 हजार रुपए में चाय और समोसे का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ध्यान रखिए कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. आप यह मत सोचिए कि आप पढ़े-लिखे हैं तो चाय और समोसे की दुकान कैसे खेल सकते हैं और चाय-समोसा बेचने पर लोग क्या कहेंगे? आप बस शुरू कर दीजिए चाय और समोसे का बिजनेस. यदि आप खुद बनाते हैं तो और अच्छी बात है. इस बिजनेस से आप 40-50 हजार क्या, हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं.
2. कुल्हड़ का बिजनेस
चाय की दुकान से लेकर लस्सी की दुकान तक कुल्हड़ की मांग होती है. आप सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए लगाकर कुल्हड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. यह बिजनेस आपको काफी प्रॉफिट देगा. आपको मालूम हो कि कुल्हड़ का बिजनेस करने के लिए केंद्र सरकार भी मदद करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल्हड़ के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कुम्हार सशक्तिकरण योजना लागू की है. इस योजना के तहत सरकार कुम्हारों को बिजली का चाक देती है, ताकि वे उससे कुल्हड़ बना सकें. बाद में सरकार उन कुल्हड़ों को अच्छी कीमत पर खरीद लेती है.
3. मसाला सप्लाई का बिजनेस
आप बहुत कम पैसे में मसाला सप्लाई करने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. घर पर बने मसालों की मांग होटल, ढाबा से लेकर फूड स्टॉलों में खूब होती है. आप घर में ही साफ-सुथरे तरीके से हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और किचन मसाला जैसे बेसिक मसाले बनाकर पैक करके इन्हें स्थानीय दुकानों और ढाबों में सप्लाई कर सकते हैं. आपको 10 हजार रुपए में ग्राइंडर मशीन, पैकिंग मटेरियल और कुछ बेसिक मसाले मिल जाएंगे. आप अपने मसाले को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी बेच सकते हैं. बस मसालों की क्वालिटी और इसकी पैकिंग पर ध्यान रखें. ग्राहक अपने आप बढ़ने लगेंगे.
4. अगरबत्ती यूनिट
आप बहुत कम पैसे में अगरबत्ती का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस में भी काफी मुनाफा होता है क्योंकि पूजा-पाठ और त्योहारों में अगरबत्ती की मांग काफी रहती है. इस बिजनेस के लिए सिर्फ एक छोटा कमरा और बेसिक मशीनरी चाहिए, जो 10 हजार रुपए के भीतर आ जाती है. चारकोल पाउडर, परफ्यूम और बांस स्टिक जैसे कच्चे माल आसानी से लोकल मार्केट में मिल जाते हैं. शुरुआत में लोकल दुकानों को सप्लाई दें. यदि प्रोडक्ट की खुशबू व क्वालिटी बेहतरीन रही तो जल्द ही बड़े ऑर्डर मिलने लगेंगे. इस बिजनेस से आप हर माह 40 से 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.
5. टिफिन सर्विस और ब्रेक फास्ट ज्वाइंट
यदि आपका मन खाना बनाने में लगता है तो आप बहुत ही कम पैसे में टिफिन सर्विस का काम कर सकते हैं. इसमें भी कमाई तगड़ी होती है. आप कम पैसों में अधिक कमाई के लिए ब्रेकफास्ट ज्वाइंट का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. इसमें जरूरी नहीं कि आप बहुत लंबी-चौड़ी मेन्यू लिस्ट रखें. यदि ब्रेक फास्ट अच्छा बनाएंगे और उसे सर्व अच्छे से करेंगे तो आप इस बिजनेस से देखते ही देखते लखपति से करोड़पति तक बन जाएंगे.
6. फल और जूस की दुकान
आजकल सभी लोग अपनी सेहत पर ध्यान देने लगे हैं. तगड़ी सेहत बनाने के लिए फल खा रहे हैं और जूस पी रहे हैं. ऐसे में आप कम लागत में फल और जूस की दुकान भी खोल सकते हैं. आप इस दुकान से हर महीने हजारों ही नहीं लाखों में कमाई कर सकते हैं. जूस प्वाइंट जैसे व्यवसायों ने हमारे देश में सफल स्मॉल बिजनेस के रूप में जगह बनाई है.
7. सिलाई और कढ़ाई
यदि आप सिलाई और कढ़ाई करना जानते हैं या जानती हैं तो इसका भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप एक बेसिक सिलाई मशीन से इस काम की शुरुआत अपने घर से भी कर सकते हैं. छोटे ही नहीं बड़े शहरों में भी सिलाई-कढ़ाई की खूब मांग है. आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मुद्रा लोन की सहायता भी ले सकते हैं.
8. डांस सेंटर
आप यदि एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं तो आप डांस सेंटर खोल सकते हैं. यदि आप डांस नहीं भी जानते हैं तो भी आप डांस टीचर्स को अपने डांस सेंटर में काम पर रख सकते हैं. यदि आपके पास डांस सेंटर खोलने के लिए जगह है तो ठीक है, यदि नहीं है तो आप किराया पर कमरा या हॉल लेकर इसे खोल सकते हैं.
9. ऑनलाइन ट्यूशन
यदि आपको किसी विषय का अच्छा-खासा ज्ञान है तो आपके पास ऑनलाइन ट्यूशन का भी विकल्प है. आप इंटरनेट कनेक्शन और एक लैपटॉप के साथ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी देश के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं.
10. पौधे की होम डिलीवरी
घर पर पौधे लगाने का शौक बहुत लोगों को होता है लेकिन कई लोगों को मार्केट में जाकर पौधे खरीदने और सही पौधा चुनने का समय नहीं मिलता है. ऐसे में आप घर-घर पौधों की होम डिलीवरी करने का बिजनेस कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि यह काम नया है और इसे बहुत कम लोग प्रोफेशनल तरीके से करते हैं. इस बिजनेस में आपको बस पौधे सही जगह से कम दाम पर खरीदने होंगे और उन्हें अच्छे गमलों में लगाकर ग्राहक के घर तक पहुंचाना होगा. एक पौधे की कीमत 50 रुपए से लेकर 100, 200 से 5000 रुपए तक होती है. ऐसे में यदि आप रोज 5 से 10 पौधे बेच देते हैं तो आपको महीने और साल में बंपर कमाई हो जाएगी.