शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को 30 शेयरों वाला बीएसई 392 अंक की उछाल के साथ 85210 पर पहुंच गया तो वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 109 अंकों की तेज़ी के साथ 26007 पर पहुंचा. सेंसेक्स में टॉप गेनर्स की लिस्ट में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक, एलएंडटी, मारुति, एक्सिस बैंक, टाइटन, बीईएल, बजाज फाइनेंस, ईटर्नल, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, ट्रेंट शामिल रहे.
कैसा रहा रुपए का हाल?
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 90.52 के लेवल पर आ गिरा.
तेजी के क्या रहे कारण?
शुक्रवार को बाज़ार में जो तेज़ी देखी गई, उसके पीछे कई कारण रहे. जिसमें से एक अहम कारक है अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की और अगले साल भी कम दरों का संकेत दिया. इससे वैश्विक बाजारों में उत्साह है.
दूसरा है अमेरिकी शेयर बाजार (डॉऊ जोन्स और एसएंडपी 500) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. एशियाई बाजार भी आज मजबूत हैं. गुरुवार को एसएंडपी 500 में 0.2% की बढ़त के बाद, ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क शुरुआती कारोबार में लगभग 1% बढ़ गया.
तीसरा है सिंगापुर में कारोबार करने वाले निफ्टी के फ्यूचर्स (गिफ्ट निफ्टी) 0.4% ऊपर हैं, जो भारतीय बाजार के लिए अच्छा संकेत है.