हुरुन इंडिया ने अपनी लेटेस्ट 2025 के अमीरों की लिस्ट में, जयश्री उल्लाल, का नाम शामिल किया है. वह अरिस्ता नेटवर्क्स की सीईओ और प्रेसिडेंट हैं. जयश्री भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक है. हुरुन की लिस्ट के मुताबिक जयश्री ने नेटवर्थ के मामले में गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला को भी पीछे छोड़ दिया है. वह टेक्नोलॉजी के सेक्टर में सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाली सीईओ हैं.
जयश्री उल्लाल का सफरनामा
उल्लाल का जन्म ब्रिटेन में हुआ. हालांकि वह भारतीय मूल की एक बिजनेस वुमन हैं. वह अरिस्ता नेटवर्क्स के साथ पिछले 17 सालों से काम कर रही हैं. यह एक संता-क्लारा बेस्ट क्लाउड नेटवर्किंग कंपनी है. जो बड़े डेटा केंद्रों की जरूरत को पूरा करती है. यह कंपनी क्लाउड सर्विस प्रोवाइड करवाती है.
उल्लाल ने इस कंपनी का दामन सितंबर 2008 में थामा और बतौर सीईओ काम किया. इससे पहले वह सिस्को सिस्टम, एएमडी और फेयरचाइल्ड सेमिकंडक्टर में काम कर चुकी हैं.
कितनी पढ़ी-लिखी है उल्लाल?
जयश्री उल्लाल के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अपनी स्कूलिंग नई दिल्ली स्थित जिसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की. जिसके बाद सैन फ्रान्सिसको स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्टॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. जिसके बाद 1986 में सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स किया.
क्या कहती है फोर्ब्स की रिपोर्ट?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अुसार जयश्री की नेटवर्थ, 28 दिसंबर 2025 तक करीब 5.7 अरब डॉलर बताई गई है. नेटवर्थ के मामले में विश्व में वह 713वें पायदान पर है. साथ ही अरिस्ता नेटवर्क्स में उनकी 3 फीसद की हिस्सेदारी भी है.
वहीं गूगल के सुंदर पिचाई की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 1.5 अरब डॉलर है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला की नेटवर्थ करीब 1.1 अरब डॉलर है. यानी दोनों ही जयश्री से नेटवर्थ के मामले में काफी पीछे हैं. बता दें कि इसी साल जयश्री को टॉप 5 फर्स्ट जेनरेशन महिला वेल्थ क्रिएटर्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. यह लिस्ट हुरुन की महिला लीडर 2025 की थी.