Bihar Police 2025: वैसे युवा जो बिहार में पुलिस बनने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 1799 सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर से 26 अक्टूबर 2025 तक BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
क्या रखी गई है आयु सीमा
1. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 अगस्त 2025 को आधार मानी जाएगी. उम्मीदवार की उम्र 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
2. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है.
3. महिलाओं, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
4. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
5. न्यूनतम आयु सभी श्रेणियों के लिए 20 वर्ष तय की गई है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
सब-इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है. हर अभ्यर्थी सिर्फ एक ही आवेदन कर सकता है.
तीन चरणों में चयन प्रक्रिया
1. सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी.
2. पहले चरण में लिखित प्री परीक्षा होगी.
3. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी
4. तीसरे और अंतिम चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आयोजित की जाएगी. मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स चेक किया जाएगा.
5. अंतिम मेरिट सूची मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाएगी.
क्या होनी चाहिए शारीरिक योग्यता
1. लंबाई: सामान्य और पिछड़ा वर्ग पुरुष 165 सेमी, अति पिछड़ा वर्ग पुरुष 160 सेमी, महिला 160 सेमी.
2. वजन: महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 48 किलोग्राम.
3. सीना: पुरुष उम्मीदवारों के लिए माप आवश्यक है.
कितने पूछे जाएंगे प्रश्न
प्रारंभिक परीक्षा में 200 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा. 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा.
ऐसे करें आवदेन
1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए पुलिस एसआई भर्ती 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
4. इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
5. अंत में फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.