scorecardresearch

Rajasthan News: वाह रे सरकारी जॉब... वाह रे बेरोजगारी! चपरासी की नौकरी के लिए एमएससी, बीटेक और पीएचडी होल्डर तक तैयार, 53 हजार पदों के लिए 25 लाख आवेदन

देश में पढ़े-लिखे लोगों में बेरोजगारी की हालत ऐसी है कि चपरासी की नौकरी तक के लिए एमएससी, बीटेक और पीएचडी होल्डर तक तैयार हैं. राजस्थान में चपरासी की नौकरी के लिए 90 फीसदी ओवर क्वालिफाइड ने आवेदन किया है. 53 हजार पदों के लिए 25 लाख लोगों ने फॉर्म भरा है. 

Candidates Arrive to Take the Exam for Fourth Grade Jobs (Photo: ITG) Candidates Arrive to Take the Exam for Fourth Grade Jobs (Photo: ITG)

देश में पढ़े-लिखे लोगों में बेरोजगारी की हालत ऐसी है कि राजस्थान में 10वीं पास के लिए चपरासी पद की भर्ती में 90 फीसदी ग्रेजुएट और उससे ऊपर की एमएससी और बीटेक पीएचडी वाले बेरोजगार परीक्षा दे रहे हैं. 53 हजार पदों के लिए करीब 25 लाख लोगों ने अप्लाई किया है.सबका कहना है कि बड़ी नौकरियों की वैकेंसी आ नहीं रही है और आई थी उसमें पेपरलीक की वजह से सलेक्शन नहीं हुआ.

सरकारी ऑफिसों और स्कूलों में चाय-पानी पिलाने को तैयार 
जयपुर में गांधी नगर परीक्षा सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगी थी. इसमें कई ऐसे पढ़े-लिखे नौजवानों हैं, जो अच्छी नौकरी नहीं मिलने की वजह से सरकारी ऑफिसों और स्कूलों में चाय-पानी पिलाने और फाइलें ढोने के लिए चपरासी बनना चाहते हैं. 

पेपर लीक की वजह से कम हो रहे अवसर
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की भीड़ ऐसी थी कि सेंटर से निकलकर लोग जब बस स्टैंड पहुंचे तो बस में सीट मिलने की जद्दोजहद में लग गए. ऐसे ही एक उम्मीदवार नरेंद्र बिजाणियां जयपुर परीक्षा देने आए थे. वह बस स्टैंड पर सीकर पनाह जाने के लिए सीट खोज रहे थे. नरेंद्र ने बताया कि वह मैथ से एमएससी और बीएड हैं. पिछले पांच सालों से पेपरलीक के खिलाफ सभी प्रदर्शनों में हिस्सा ले चुके हैं. उम्र जब तीस को पहुंचने लगी तो चपरासी बनने के लिए भी तैयार हो गए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

गांव वाले और रिश्तेदार समझते हैं कि बहुत पढ़ा-लिखा है 
ज़्यादातर एमएससी और बीटेक उम्मीदवार अपना नाम नहीं बताना चाहते थे. इनका कहना था कि गांव वाले और रिश्तेदार समझते हैं कि बहुत पढ़ा लिखा है मगर वो जान जाएंगे कि हम चपरासी की नौकरी के लिए एग्जाम देने आए हैं तो हंसेंगे. मुंह छिपाकर भागते पढ़े लिखे नौजवानों को देखना वाकई पीड़ादायक था लेकिन हकीकत यही है. जिस स्कूल में टीचर बनने के लिए बीएड और बीएसटीसी की डिग्री ली है. अब ये नौजवान वहीं घंटी बजाने और पानी पिलाने के लिए तैयार है.

राजस्थान में आठ साल बाद हो रही फोर्थ ग्रेड की परीक्षा 
53 हजार 749 पदों पर भर्ती के लिए 24 लाख 75 हजार कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. इसमें 10वीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे, इनमें केवल दस फीसदी हीं दसवीं पास हैं. 90 फीसदी ओवर क्वालिफाइड हैं. राजस्थान के 38 जिलों में 1286 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें हर पारी में 4 लाख 11 हजार 843 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 19 सितंबर के अलावा 20 और 21 सितंबर को भी होगी. राजस्थान में आठ साल बाद फोर्थ ग्रेड की परीक्षा हो रही है. 

(शरत कुमार की रिपोर्ट)