सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हजारों स्टूडेंट्स रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें चल रहीं हैं कि नतीजे 2 मई 2025 को घोषित किए जाएंगे लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर अभी तक परिणाम घोषित करने की डेट जारी नहीं की गई है.
सीबीएसई के एक सीनियर ऑफिसर ने साफ कर दिया है कि शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट घोषित नहीं होंगे. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं हुई है और कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है. सीबीएसई ने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें, सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें. रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर भरोसा करें. सोशल मीडिया या गैर-आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर चल रही खबरें भ्रामक हो सकती हैं. स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद SMS, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल या उमंग एप्लिकेशन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. सीबीएसई के विद्यार्थी रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
कब हुई थी परीक्षा
सीबीएसई 10वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक हुई थी. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चली थी. इस तरह से परीक्षा को खत्म हुए लगभग एक महीना होने जा रहा है. सीबीएसई के करीब 44 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. आपको मालूम हो कि CISCE ने ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट और यूपी बोर्ड रिजल्ट भी जारी हो चुके हैं. इसके अलावा कई और राज्यों ने भी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं या जारी करने की तारीख घोषित कर दी है.
पिछले साल कब जारी हुए थे नतीजे
पिछले साल यानी 2024 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को जारी किए गए थे. इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 87.98% था, जो साल 2023 की अपेक्षा बेहतर था. 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 93.60% था, जो साल 2023 से 0.48% ज्यादा था. साल 2023 में नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे. कोविड महामारी के कारण साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम देरी से 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. सीबीएसई ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट की सही तारीख के लिए आधिकारिक नोटिस का इंतजार करें.
विद्यार्थी को पास होने के लिए चाहिए इतने प्रतिशत अंक
सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए एक स्टूडेंट को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. इससे कम अंक लाने वाले विद्यार्थी फेल माने जाएंगे. एक या दो विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परिणाम आने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसके अलावा जो विद्यार्थी एक या इससे कम नंबरों से असफल हो रहे होंगे बोर्ड की ओर से उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. ग्रेस मार्क्स देकर उन्हें पास कर दिया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
3. फिर Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 लिंक एक्टिव होने पर क्लिक करें.
4. अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल नंबर या डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
5. ऐसा करने के बाद सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें और भविष्य के लिए सहेज कर रख दें.