नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से CUET PG 2022 का परिणाम कल यानी 26 सितंबर 2022 को शाम 4 बजे तक घोषित करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. रिज़ल्ट जारी होने के बाद छात्र, ऑफिसियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NTA ने 16 सितंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया था, वही आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 18 सितंबर तक का समय दिया गया था. अपत्तियों का निपटारा करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते दिन फाइनल आंसर जारी की थी. इस बार CUET PG की परीक्षाएं 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक आयोजित की गई थी. इसके लिए 3 लाख 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था. परीक्षा देशभर के 500 से ज्यादा शहरों में आयोजित की गई थी. रिज़ल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.
CUET PG Result 2022, यहां करें चेक
UGC चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट किया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 26 सितंबर दिन सोमवार को शाम 4 बजे तक क्यूईटी-पीजी परिणाम घोषित करेगी, सभी छात्रों को शुभकामनाएं.