क्या आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं और फिजिक्स आपके लिए सिरदर्द बन चुका है? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. NCERT ने क्लास 12 के बच्चों के लिए फ्री ऑनलाइन फिजिक्स कोर्स लॉन्च कर दिया है, और यह सब कुछ आपको मिलेगा सीधे SWAYAM पोर्टल पर.
जी हां! अब न तो महंगे कोचिंग सेंटर जॉइन करने की जरूरत और न ही भारी-भरकम किताबों का बोझ. सिर्फ एक क्लिक पर आपके सामने होगा पूरा फिजिक्स का खजाना- लेक्चर्स, ई-टेक्स्ट, प्रैक्टिस क्वेश्चन्स, असाइनमेंट्स और यहां तक कि मजेदार एनिमेशन भी.
फिजिक्स अब बनेगा आसान!
फिजिक्स को अक्सर बच्चों का “हॉरर सब्जेक्ट” कहा जाता है. लेकिन सोचिए, अगर वही फिजिक्स एनिमेशन, रियल-लाइफ एक्ज़ाम्पल्स और स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस के साथ पढ़ाया जाए, तो कितना आसान और मजेदार हो सकता है.
NCERT का ये कोर्स यही करने आया है ताकि बच्चे न सिर्फ कॉन्सेप्ट समझें बल्कि उन्हें जिंदगी में अप्लाई भी कर पाएं.
कोर्स में क्या मिलेगा?
ये कोर्स दो हिस्सों में बंटा है- Course 03 और Course 04.
1. Course 03 Modules (Units 1-5)
2. Course 04 Modules (Units 6-10)
कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
क्यों है ये कोर्स खास?
यह कोर्स सिर्फ एक सब्जेक्ट पास करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, एनालिटिकल थिंकिंग और हायर-ऑर्डर लर्निंग के लिए तैयार करता है.
सबसे अच्छी बात ये है कि सब कुछ फ्री में मिलेगा, जो हर उस छात्र के लिए वरदान है जो क्वालिटी एजुकेशन चाहता है लेकिन कोचिंग की भारी फीस नहीं चुका सकता.