फ्री में मिलेगा फिजिक्स का तगड़ा ज्ञान! NCERT ने लॉन्च किया ऑनलाइन कोर्स, जानें कैसे होगा फायदा

यह कोर्स सिर्फ एक सब्जेक्ट पास करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, एनालिटिकल थिंकिंग और हायर-ऑर्डर लर्निंग के लिए तैयार करता है. सबसे अच्छी बात ये है कि सब कुछ फ्री में मिलेगा, जो हर उस छात्र के लिए वरदान है जो क्वालिटी एजुकेशन चाहता है लेकिन कोचिंग की भारी फीस नहीं चुका सकता.

फ्री ऑनलाइन फिजिक्स कोर्स
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

क्या आप 12वीं कक्षा के छात्र हैं और फिजिक्स आपके लिए सिरदर्द बन चुका है? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. NCERT ने क्लास 12 के बच्चों के लिए फ्री ऑनलाइन फिजिक्स कोर्स लॉन्च कर दिया है, और यह सब कुछ आपको मिलेगा सीधे SWAYAM पोर्टल पर.

जी हां! अब न तो महंगे कोचिंग सेंटर जॉइन करने की जरूरत और न ही भारी-भरकम किताबों का बोझ. सिर्फ एक क्लिक पर आपके सामने होगा पूरा फिजिक्स का खजाना- लेक्चर्स, ई-टेक्स्ट, प्रैक्टिस क्वेश्चन्स, असाइनमेंट्स और यहां तक कि मजेदार एनिमेशन भी.

फिजिक्स अब बनेगा आसान!

फिजिक्स को अक्सर बच्चों का “हॉरर सब्जेक्ट” कहा जाता है. लेकिन सोचिए, अगर वही फिजिक्स एनिमेशन, रियल-लाइफ एक्ज़ाम्पल्स और स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस के साथ पढ़ाया जाए, तो कितना आसान और मजेदार हो सकता है.

NCERT का ये कोर्स यही करने आया है ताकि बच्चे न सिर्फ कॉन्सेप्ट समझें बल्कि उन्हें जिंदगी में अप्लाई भी कर पाएं.

कोर्स में क्या मिलेगा?

ये कोर्स दो हिस्सों में बंटा है- Course 03 और Course 04.

1. Course 03 Modules (Units 1-5)

  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (चार्ज, फील्ड्स, डिपोल्स, गॉस लॉ)
  • करंट इलेक्ट्रिसिटी (रेजिस्टेंस, किर्चहॉफ रूल्स, इलेक्ट्रिकल पावर)
  • करंट और मैगनेटिज़्म (बायोट-सावार्ट लॉ, साइक्लोट्रॉन, गैल्वेनोमीटर)
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन और AC (लेन्ज लॉ, ट्रांसफॉर्मर, पावर ट्रांसमिशन)
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स (मैक्सवेल इक्वेशन, स्पेक्ट्रम और अप्लिकेशन)

2. Course 04 Modules (Units 6-10)

  • ऑप्टिक्स (रिफ्लेक्शन, रिफ्रैक्शन, वेव ऑप्टिक्स, इंटरफेरेंस, पोलराइजेशन)
  • ड्यूल नेचर ऑफ रेडिएशन एंड मैटर (फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, डी-ब्रॉइली वेव्स)
  • एटम्स और न्यूक्लियस (बोर थ्योरी, रेडियोएक्टिविटी, न्यूक्लियर एनर्जी)
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (डायोड्स, ट्रांजिस्टर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • कम्युनिकेशन सिस्टम्स (वेव्स का प्रोपेगेशन, मॉड्यूलेशन, मॉडर्न कम्युनिकेशन)
  • कुल मिलाकर 10 यूनिट्स और 43 मॉड्यूल्स में बंटा यह कोर्स, बच्चों को देगा एक कंप्लीट पैकेज.

कब और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

  • कोर्स की लैंग्वेज: English
  • ड्यूरेशन: 24 हफ्ते
  • एनरोलमेंट की आखिरी तारीख: 1 सितंबर 2025
  • एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 7 सितंबर 2025
  • एग्जाम डेट: 10 सितंबर 2025 (सीट उपलब्धता के आधार पर)

क्यों है ये कोर्स खास?

यह कोर्स सिर्फ एक सब्जेक्ट पास करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, एनालिटिकल थिंकिंग और हायर-ऑर्डर लर्निंग के लिए तैयार करता है.

सबसे अच्छी बात ये है कि सब कुछ फ्री में मिलेगा, जो हर उस छात्र के लिए वरदान है जो क्वालिटी एजुकेशन चाहता है लेकिन कोचिंग की भारी फीस नहीं चुका सकता.

Read more!

RECOMMENDED