छोटी चम्मच से लेकर सूप के लिए बड़ी चम्मच तक, कटलरी में ये एक अकेला आइटम है जिसमें हमें कई सारी विविधताएं हैं. चम्मच में हमें कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. लेकिन क्या आपने किसी 1 इंच की चम्मच के बारे में सुना है? दरअसल, राजस्थान के जयपुर के एक कलाकार ने दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाई है. इस चम्मच की ऊंचाई महज 2 मिमी है. देखा जाए तो यह व्यक्ति के नाखून से भी छोटी है और चीनी के दो दाने भी इसमें नहीं आ सकते हैं. बता दें, ये अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है.
भविष्य में बनाना चाहते हैं म्यूजियम
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए, कलाकार नवरत्न प्रजापति ने कहा, "गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, रिकॉर्ड्स में कोह-ए-नूर हीरा है. इसे प्राप्त करने के बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे सिर पर सबसे शानदार मुकुट लग गया है.” उन्होंने आगे कहा कि वे भविष्य में ऐसे ही छोटी-छोटी चीजें बनाकर उनका म्यूजियम बनाना चाहते हैं.
इससे पहले भी कर चुके हैं कई कारनामें
नवरत्न प्रजापति पेंसिल की नोक पर भगवान महावीर की मूर्ति बनाने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के सटीक मिट्टी के चित्र बनाने जैसी अन्य कलाकृतियों के लिए चर्चा में रहे हैं. 2006 में, उन्हें दुनिया का सबसे छोटा लालटेन बनाने के लिए लिम्का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट मिला था. ये लालटेन मिट्टी के तेल की तीन से चार बूंदों पर कुछ सेकंड के लिए चल सकता था.
पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ा
इससे पहले सबसे छोटी लकड़ी की चम्मच बनाने का विश्व रिकॉर्ड तेलंगाना के एक कलाकार गौरीशंकर गुम्मडीधला के पास था. उन्होंने साल 2021 में 4.5 मिमी लंबी लकड़ी की चम्मच तैयार की थी. जनवरी की शुरुआत में ओडिशा के मिनिएचर आर्टिस्ट सत्य नारायण महाराणा ने दुनिया की दो सबसे छोटी हॉकी स्टिक बनाईं थीं. जहां एक छड़ी की ऊंचाई 5 मिमी और चौड़ाई 1 मिमी थी, वहीं दूसरी छड़ी की ऊंचाई 1 सेमी और चौड़ाई 1 मिमी थी.