UP Board Exam: यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें, एग्जाम सेंटर की लिस्ट हो गई है जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना केंद्र

UP Board Exam Center List 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स  upmsp.edu.in पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं.

Students (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने साल 2026 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स  upmsp.edu.in पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं. 

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए डिस्ट्रिक्ट वाइज PDF भी उपलब्ध कराई गई है. इतना ही नहीं पिछले साल की UPMSP Exam Center List 2025 भी रेफरेंस के लिए दी गई है. आपको मालूम हो कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 8033 एग्जाम सेंटर निर्धारित किए हैं. पहले 7448 केंद्र प्रस्तावित थे, लेकिन आपत्तियों के निस्तारण के बाद संख्या बढ़ाई गई

डिस्ट्रिक्ट वाइज इन केंद्रों पर होंगे एग्जाम
आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुर, मुजफ्फर नगर, शाहरानपुर, शामली, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, बरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात,फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरिया, जालौन, झांसी, ललीतपुर,  हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, अमेठी, बहराइच,श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशी नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र.

कब होंगी परीक्षाएं 
आपको मालूम हो कि यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2026 की घोषणा 5 दिसंबर 2025 को की गई थी. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. इस बार 51 लाख से अधिक विद्यार्थियों के एग्जाम में शामिल होने की उम्मीद है. UPMSP ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होंगी. पहला चरण 24 जनवरी से 1 फरवरी और दूसरा चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2026 तक चलेगा. आपको मालूम हो कि यूपी टीईटी की लिखित परीक्षा के कारण 29 जनवरी और 30 जनवरी को कोई प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं होगी. 


 

Read more!

RECOMMENDED