scorecardresearch

School Winter Vacation: जानें कबसे पड़ सकती हैं दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों की विंटर वेकेशन? क्या कहते हैं पिछले ट्रेंड

आमतौर पर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां या तो क्रिसमस से शुरू होती है या फिर नए साल से. साथ ही इनके खत्म होना भी इस बात पर निर्भर करता है मौसम के हालात कैसे है.

जैसे ही दिसंबर की दस्तक होती है, उत्तर भारत की ठंड अपना असर दिखाने लगती है. इसी बढ़ती सर्दी के कारण हर साल स्कूलों में विंटर वेकेशन बढ़ा दिए जाते हैं. 2025–26 सत्र की छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन पिछले वर्षों की स्थिति को देखते हुए साफ है कि छुट्टियां क्रिसमस के आसपास शुरू होने की संभावना है.

नोएडा और गाज़ियाबाद, जो दिल्ली-एनसीआर का प्रमुख हिस्सा हैं, यहां आमतौर पर विंटर ब्रेक दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जनवरी के मध्य तक रहता है. घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी बच्चों के स्कूल जाने को मुश्किल बनाते हैं, इसलिए छुट्टियां 10 से 15 दिनों तक जारी रहती हैं. कई बार मौसम बहुत खराब होने पर डीएम छुट्टियाँ बढ़ा भी देते हैं, जैसा कि हाल के वर्षों में देखने को मिला है.

2025-26 में कब होगी विंटर वेकेशन
पिछले पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, इस बार विंटर वेकेशन की शुरुआत इन दो अनुमानित तारीखों पर हो सकती है. पहली है 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस के साथ) और दूसरी है 31 दिसंबर 2025 (नए साल से पहले). छुट्टिआं आमतौर पर लगभग 10–15 दिन की रहती हैं.

कबसे दोबारा खुलेंगे स्कूल?
यूपी सरकार के अकादमिक कैलेंडर में  20 से 31 दिसंबर तक लगभग 12 दिनों की विंटर ब्रेक तय होती है. लेकिन नोएडा व गाज़ियाबाद में अंतिम निर्णय जिलाधिकारी (DM) लेते हैं, जो स्थानीय मौसम, खासकर ठंड और कोहरे की गंभीरता को देखते हुए फैसला देते हैं.

पिछले 4 सालों का ट्रेंड क्या बताता है?
पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में, जिसमें नोएडा और गाज़ियाबाद भी शामिल हैं, विंटर वेकेशन अक्सर 31 दिसंबर से लेकर जनवरी के मध्य तक रहा है. कई बार एक्सट्रीम वेदर के कारण क्लास 1 से 8 तक की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाई गईं, जबकि क्लास 9 से 12 के लिए या तो छुट्टियाँ कम रखी गईं या टाइमिंग बदली गई.