UPSC Mains 2025: 22 से 31 अगस्त तक चलेगी यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा, यहां जान लीजिए जरूरी गाइडलाइंस, एक गलती पर नहीं दे पाएंगे एग्जाम

सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2025 तक चलेगी. आप यदि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां जान लें आपको किन-किन बातों को ध्यान रखना होगा क्योंकि एक गलती पर आप एग्जाम नहीं दे पाएंगे. 

UPSC CSE Mains 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 14161 उम्मीदवार हुए हैं पास 
  • मुख्य परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूवे लेकर जाना जरूरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 22 अगस्त से सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा (CSE Mains) आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 तक चलेगी. रोजाना दो शिफ्टों में एग्जाम लिया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि चेकिंग प्रक्रिया में आसानी हो.आप यदि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां जान लें आपको किन-किन बातों को ध्यान रखना होगा क्योंकि एक गलती पर आप एग्जाम नहीं दे पाएंगे. 

प्रारंभिक परीक्षा में इतने उम्मीदवार हुए हैं पास 
इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. आपको मालूम हो कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 में 14161 उम्मीदवार पास हुए हैं. ये पास हुए उम्मीदवार ही यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. यह परीक्षा चयन प्रक्रिया का लिखित चरण है. मुख्य परीक्षा के बाद, उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर होगा.

यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2025 शेड्यूल
22 अगस्त: निबंध पेपर
23 अगस्त: जीएस पेपर-1 और जीएस पेपर-2
24 अगस्त: जीएस पेपर-3 और जीएस पेपर-4
30 अगस्त: इंडियन लैंग्वेज पेपर और इंग्लिश पेपर
31 अगस्त: ऑप्शनल सब्जेक्ट पेपर-1 और पेपर-2

क्या लेकर जा सकते हैं परीक्षा हॉल में 
1. परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स जैसे एडमिट कार्ड और पहचान पत्र.
2. एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर जाएं.
3. पेन-पेंसिल.
4. साधारण कलाई घड़ी. 
5. पारदर्शी पानी की बोतल.
6. एग्जाम के लिए पहली शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइमिंग 8:30 बजे है, सेकेंड शिफ्ट वालों के लिए 2:00 बजे है. 

क्या लेकर नहीं जा सकते हैं परीक्षा हॉल में 
1. मोबाइल, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और नोट्स जैसी चीजें ले जाना मना है.
2. एग्जाम हॉल में बैग, महंगा सामान न लाएं क्योंकि आयोग की तरफ से इसे रखने का इंतजाम नहीं किया गया है. 
3. लड़कियों को किसी भी तरह का मेटल की ज्वेलरी नहीं पहननी है, हल्के कपड़े पहने.

आंसर बुकलेट से जुड़े नियम
1. सारे जवाब सिर्फ Question-cum-Answer (QCA) बुकलेट में लिखें. 
2. खाली पन्नों और स्पेस को काटकर छोड़ना अनिवार्य है.
3. हर सत्र के बाद बुकलेट (क्वेश्चन पेपर अलग करके) इन्विजिलेटर को जमा करनी होगी.
4. एडमिट कार्ड या एक्स्ट्रा शीट्स पर रफ वर्क करने पर सख्त कार्रवाई होगी. 


 

Read more!

RECOMMENDED