कहते हैं सीखने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन दिल्ली के एक बुजुर्ग नागेश चड्डा को देखकर कहा जा सकता है कि पढ़ने की भी कोई उम्र नहीं होती. आपको जानकर हैरानी होगी कि 71 साल के बजुर्ग नागेश चड्डा दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. नागेश दिल्ली यूनिवर्सिटी में दादा जी के नाम से मशहूर हैं और वो डीयू से उर्दू में एमए कर रहे हैं. उनका पढ़ाई का जज्बा यूनिवर्सिटी के हर छात्र के लिए प्रेरणा का प्रतीक है. वो जीवन बीमा से रिटायर्ड हैं, लेकिन कुछ करते रहना की उनकी सोच ने पढ़ाई को साथी बना लिया. देखिए पूरी खबर.
The story of Nagesh Chadda proves that there is no age to learn and study. 71 year old Nagesh Chadda is a student of Delhi University and he is doing MA in Urdu. Watch this video to know more.