बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी दल जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. कई सीटों को लेकर दिलचस्प चीजें हो रही हैं. ऐसी ही एक सीट गौरा-बौराम है. जहां पर महागठबंधन उम्मीदवार को लेकर घमासान मचा हुआ है. आरजेडी चाहती है कि उनका उम्मीदवार नामांकन वापस ले. लेकिन उम्मीदवार अफजल अली खान नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं हैं, जबकि गठबंधन में ये सीट विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) के खाते में है.
गौरा-बौराम सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान-
गौरा-बौराम विधानसभा सीट को लेकर महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल होने से पहले ही आरजेडी मुखिया लालू यादव ने अफजल अली खान को सिंबल दे दिया. अफजल खान ने नामांकन दाखिल कर दिया. लेकिन सीट शेयरिंग में ये सीट VIP के खाते में चली गई. अब आरजेडी चाहती है कि अफजल अली अपना नामांकन वापस ले लें. लेकिन अफजल अली नामांकन वापस लेने को तैयार नहीं है.
कुछ नहीं कर सकते- चुनाव आयोग
इस सीट को लेकर मचे घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर साफ कर दिया है कि आरजेडी ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. हालांकि चुनाव आयोग ने हाथ खड़े कर दिए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि वह कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अफजल अली खान का नामांकन पूरी तरीके से सही पाया गया है.
कोर्ट जाने की तैयारी में VIP-
गौरा-बौराम विधानसभा सीट के इस विवाद को लेकर विकासशील इंसाफ पार्टी (VIP) कोर्ट जाने की तैयारी में है, ताकि अफजल खान के नामांकन को चुनौती दी जा सके.
VIP के खाते में कितनी सीटें?
विकासशील इंसाफ पार्टी को महागठबंधन में 15 सीटें मिली हैं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में वीआईपी एनडीए में थी. जिसमें पार्टी को 11 सीटें मिली थी. लेकिन इस बार महागठबंधन में VIP को फायदा हुआ है. वीआईपी को इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले 4 ज्यादा सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़ें: