Punjab Election Results 2022: अरविंद केजरीवाल का दिल्ली वाला फॉर्मूला पंजाब में भी हिट साबित हुआ है. आप ने पंजाब में दूसरी सभी पार्टियों को हाशिये पर धकेल दिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाया तो इस पर दूसरी पार्टियों ने जमकर सियासी हमले किए। लेकिन अब चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि पंजाब की जनता ने भगवंत मान पर ही भरोसा जताया है. इस बड़ी और महत्वपूर्ण जीत का चेहरा है भगवंत मान. दो बार से सांसद भगवंत हमेशा विवादों मे रहे हैं. वो पेशे से कॉमेडियन थे, लेकिन विरोधियों के लिए बड़ी पोलेटिकल ट्रेजडी की वजह बन गए हैं. भगवंत मान के जरिए पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत को समझते हैं. देखें ये खास रिपोर्ट.
In Punjab, when the Aam Aadmi Party made Bhagwant Mann the face of CM, other parties made fierce political attacks on it. But now the election results have proved that the people of Punjab have reposed faith in Bhagwant Mann. Watch this special report.