TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो कई सालों से लोगों को हंसा रहा है. यही कारण है कि लोग इससे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं.

taarak mehta ka ooltah chashmah
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

सब टीवी पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को खूब पसंद आता है. इस शो के बारे में हर छोटी-बड़ी बात दर्शक जानना चाहते हैं. शो में गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को दिखाया जाता है. जो आय दिन किसी न किसी वजह से मुसीबत में फंसे रहते हैं. इस शो में दर्जन भर से भी ज्यादा किरदार हैं और हर किरदार अपने आप में खास है. शो से अलग इसमें काम करने वाले सितारों की निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. आज हम आपको शो से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक बातें बताएंगे जिसे तारक मेहता के फैंस को जानना बेहद जरूरी है.

  • आत्माराम तुका राम भिड़े असल जिंदगी में टीचर नहीं बल्कि मैकेनिकल इंजीनियर हैं. वह गाना भी गाते हैं.

  • शो में भाई-बहन बनने वाले दयाबेन और सुंदरलाल असल जिंदगी में भी भाई-बहन हैं.

  • शो में जेठालाल के बापूजी बने अमित भट्ट असल जिंदगी में दिलीप जोशी यानी जेठालाल से छोटे हैं.

  • टीपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी और रोशन सिंह सोढ़ी के बेटे का रोल अदा करने वाले गोगी उर्फ समय शाह असल जिंदगी में कजिन्स हैं.

  • रीटा रिपोर्टर यानी की प्रिया आहूजा शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी हैं. ये किरदार इस शो से शुरुआत से ही जुड़ा है. 

 

Read more!

RECOMMENDED