टॉम क्रूज बने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर, 63 साल की उम्र में किया ये कारनामा, इंडिया से ये एक्टर रहा टॉप पर

ड्वेन जॉनसन पिछले 9 सालों में 5 बार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर रह चुके हैं. लेकिन 2025 में टॉम क्रूज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

Tom Cruise
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

दुनियाभर में इस साल दर्जनों फिल्में रिलीज हुईं. कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, तो कई मल्टीस्टारर और बिग बजट फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. लेकिन इन उतार-चढ़ाव भरे हालात के बीच एक सुपरस्टार ऐसा रहा, जिसने बॉक्स ऑफिस नहीं बल्कि अपनी फीस से पूरी दुनिया को हिला दिया. 63 साल की उम्र में इस एक्टर ने एक ही फिल्म से 150 मिलियन डॉलर (लगभग 1250 करोड़ रुपये) कमा लिए और 2025 का हाइएस्ट पेड एक्टर बन गया.

टॉम क्रूज बने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं. करीब एक दशक बाद उन्होंने फिर से यह मुकाम हासिल किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉम क्रूज ने अपनी आखिरी मिशन इम्पॉसिबल फिल्म Mission Impossible: The Final Reckoning के लिए 130 से 150 मिलियन डॉलर (करीब 1250 करोड़ रुपए) की कमाई की. इससे पहले टॉम क्रूज साल 2012 में दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने थे. तब उन्होंने करीब 75 मिलियन डॉलर कमाए थे. यानी 13 साल में उनकी कमाई लगभग दोगुनी हो चुकी है.

ड्वेन जॉनसन को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे
ड्वेन जॉनसन पिछले 9 सालों में 5 बार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर रह चुके हैं. लेकिन 2025 में टॉम क्रूज ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि टॉम क्रूज की कमाई इतनी ज्यादा रही कि बाकी किसी भी एक्टर की सालाना कमाई उसके आधे तक भी नहीं पहुंच पाई.

टॉप-10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल
2025 के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे डैनियल क्रेग, जिन्होंने नई Knives Out फिल्म के लिए 50 मिलियन डॉलर कमाए. तीसरे नंबर पर रहीं कैमरन डियाज, जिन्होंने Back in Action से 45 मिलियन डॉलर की फीस ली. इसके साथ ही वह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस भी बन गईं. इसके बाद 30 मिलियन डॉलर (F1) के साथ ब्रैड पिट 25 मिलियन डॉलर (One Battle After Another) के साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो रहे.

इंडिया में रजनीकांत टॉप पर
भारत की बात करें तो रजनीकांत 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने हैं. रजनीकांत ने फिल्म Coolie के लिए 20 मिलियन डॉलर (लगभग 170 करोड़) से ज्यादा की फीस ली.

उम्र सिर्फ एक नंबर साबित कर रहे टॉम क्रूज
63 साल की उम्र में भी टॉम क्रूज खुद स्टंट करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर गारंटी माने जाते हैं. 2025 की यह रिकॉर्ड कमाई साबित करती है कि हॉलीवुड में स्टारडम का कोई एक्सपायरी डेट नहीं होता.

Read more!

RECOMMENDED