बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को उनके ही ऑफिस से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया. लेकिन ऐसा क्यों हुआ? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है. दरअसल, इसके पीछे पूरी शरारत सुनील ग्रोवर की है. सुनील ने यह वीडियो मजाक के तौर पर बनाया था, लेकिन देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
जब कॉमेडियन वीर दास आमिर खान से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे, तो सामने आमिर नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर बैठे थे. सुनील न सिर्फ आमिर की तरह दिख रहे थे, बल्कि उनकी बोलने की शैली और हाव-भाव भी इतने सटीक थे कि वीर दास भी असली और नकली आमिर के बीच फर्क नहीं कर पाए. यही वजह है कि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला जानें
कई बार महज दो मिनट का वीडियो, कई घंटों की फिल्म से भी ज्यादा मनोरंजक साबित हो जाता है. कुछ ऐसा ही इस वीडियो के साथ हुआ है. आमिर खान और सुनील ग्रोवर का यह वीडियो आमिर की आने वाली प्रोडक्शन फिल्म 'हैप्पी पटेल' के प्रमोशन के लिए बनाया गया है, जिसमें सुनील आमिर खान की जबरदस्त मिमिक्री करते नजर आते हैं.
वीर दास जब आमिर से मिलने ऑफिस आते हैं, तब वहां आमिर की जगह सुनील ग्रोवर मौजूद होते हैं. आमिर की तरह कपड़े, अंदाज और किरदार में पूरी तरह ढले सुनील को देखकर वीर दास को हल्का-सा शक जरूर होता है, लेकिन वह उनकी मिमिक्री को पहचान नहीं पाते.
सुनील का किरदार और बोनस चेक
आमिर बने सुनील ग्रोवर, वीर दास को फिल्म 'हैप्पी पटेल' के लिए बोनस का चेक देते हैं और उन्हें इसके सीक्वल के लिए भी प्रेरित करते हैं. इतना ही नहीं, वह पूरे भरोसे के साथ कहते हैं कि अगर फिल्म सुपरहिट नहीं हुई, तो उनका नाम आमिर खान नहीं.
फिर क्या हुआ?
इसी बीच असली आमिर खान, उसी रंग के कपड़े और तकिया लेकर ऑफिस में एंट्री करते हैं. इसके बाद पूरा माहौल उल्टा-पुल्टा हो जाता है. इसके बावजूद वीर दास, सुनील ग्रोवर को ही आमिर खान बताते हैं और आमिर को सुनील, जिससे स्थिति और भी ज्यादा मजेदार बन जाती है.
सिक्योरिटी भी हुई कंफ्यूज
आखिरकार आमिर खान तंग आकर सिक्योरिटी बुलाते हैं, लेकिन यहां भी मामला उलझ जाता है. सुनील द्वारा दिए गए मोटे चेक्स देखकर सिक्योरिटी गार्ड भी भ्रमित हो जाते हैं और असली आमिर खान को ही ऑफिस से बाहर घसीटकर ले जाते हैं, जबकि सुनील ग्रोवर आराम से अंदर बैठे रहते हैं.
यही इस वीडियो का सबसे मजेदार मोड़ है. इसी वजह से लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं. यह छोटा सा प्रमोशनल प्रैंक अब मनोरंजन जगत में चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है.
ये भी देखें
ये भी देखें