शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने किए बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं
फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर जी के दर्शनों के लिए देर रात उज्जैन पहुंची. दोनों बहनों ने शयन आरती में सम्मिलित होकर दर्शन लाभ प्राप्त किया. दोनों एक्ट्रेस बहनों ने नंदी हाल में आधे घंटे से अधिक समय बिताया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं.
जय महाकाल का उद्घोष करते हुए शिल्पा ने कहा कि, जब तक बाबा का बुलावा नहीं आता तब तक कोई उनके मंदिर तक नहीं आ पाता है. ऐसा लगता है हमें बुलावा आ गया था, इसलिए मुझे भगवान के दर्शन करने का यह लाभ प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा मैंने पहली बार शयन आरती देखी है, जिसमें भगवान के अद्भुत अविश्वसनीय और अकल्पनीय दर्शन हुए हैं. शिल्पा ने बताया कि मंदिर की व्यवस्था काफी अच्छी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बाबा महाकाल से कह दिया है कि वे मुझे जल्द से जल्द वापस बुलाएं.
अभिनेत्री शमिता शेट्टी पहली बार महाकाल मंदिर आईं थीं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत बड़ी शिव भक्त हूं. पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हूं. मेरा बुलावा आया था इसलिए मैं यहां दौड़ी चली आई.मुझे एक अनूठी शांति का आभास हो रहा है.
आपको बता दें दि शिल्पा शेट्टी भगवान शिव में गहरी आस्था रखती हैं. इसलिए जब भी मौका मिलता है वे बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आ जाती हैं. इसके पहले वे अपने पति राज कुंद्रा का साथ महाकाल मंदिर करने आई थी.
(रिपर्टर: संदीप कुलश्रेष्ठ)
ये भी पढ़ें: