भारत के 5 शक्तिशाली हनुमान मंदिर
भारत के 5 शक्तिशाली हनुमान मंदिर
Top 5 Hanuman Mandir In India: भारत में हनुमान जी को शक्ति, भक्ति, साहस और अटूट विश्वास का प्रतीक माना जाता है. रामभक्त हनुमान न केवल शारीरिक बल के देवता हैं, बल्कि वे मन को स्थिर रखने और कठिन परिस्थितियों में हिम्मत देने वाले भी माने जाते हैं. यही कारण है कि जब जीवन में डर, तनाव, संकट या मानसिक कमजोरी आती है, तो लोग सबसे पहले बजरंगबली की शरण में जाते हैं. देशभर में हनुमान जी के हजारों मंदिर हैं, लेकिन कुछ मंदिर ऐसे हैं जिनकी शक्ति और मान्यताएं विशेष मानी जाती हैं. आज हम आपको भारत के 5 ऐसे शक्तिशाली हनुमान मंदिरों के बारे में बता रहे हैं, जहां दर्शन मात्र से भक्तों को नई ऊर्जा और आत्मबल मिलता है.
हनुमान गढ़ी, अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
रामनगरी अयोध्या में स्थित हनुमान गढ़ी भारत के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है. मान्यता है कि भगवान राम की सेवा में जाने से पहले यहां हनुमान जी को भोग लगाया जाता है. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां दर्शन करने से भय, नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक तनाव दूर होता है. जीवन की बड़ी बाधाओं से परेशान लोग यहां विशेष रूप से आते हैं.
संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
जैसा नाम वैसा ही प्रभाव, यह मंदिर संकटों को दूर करने के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि तुलसीदास जी को यहां हनुमान जी के दर्शन हुए थे. मानसिक परेशानी, रोग, कोर्ट-कचहरी या पारिवारिक तनाव से जूझ रहे लोग यहां सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं और राहत महसूस करते हैं.
सालासर बालाजी, चूरू (राजस्थान)
राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी धाम देशभर में आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां हनुमान जी को बाल रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि यहां मनोकामना पूरी होने पर भक्त पैदल यात्रा और विशेष चढ़ावा चढ़ाते हैं. यह मंदिर इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है.
महावीर मंदिर, पटना (बिहार)
पटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित महावीर मंदिर भारत के सबसे अधिक चढ़ावा पाने वाले हनुमान मंदिरों में गिना जाता है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भक्तों का विश्वास है कि यहां पूजा करने से मानसिक कमजोरी दूर होती है और जीवन में स्थिरता आती है.
मेहंदीपुर बालाजी, दौसा (राजस्थान)
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर देशभर में अपनी विशेष मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां हनुमान जी की पूजा भूत-प्रेत बाधा, नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक परेशानियों से मुक्ति के लिए की जाती है. कई लोग यहां आकर लंबे समय से चली आ रही मानसिक और भावनात्मक समस्याओं से राहत पाने का दावा करते हैं.
ये भी पढ़ें: