कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के फैंस के लिए खुशखबरी है. कपल के घर में बेटी ने जन्म लिया है. पिंकविला की खबर के अनुसार आज सुबह इनके घर खुशियों ने दस्तक दी. कपल ने पिछले साल नवंबर में प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हालांकि कि दोनों ने बेटी से जुड़ी कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है.
मां बनने की खुशी कृतिका ने बहुत पहले ई-टाइम्स के साथ शेयर की थी. कृतिका ने कहा, "निकितिन पिता बनकर बहुत खुश हैं. मैं भी मां बनकर बहुत खुश हूं. ये हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है मैं और मेरा पूरा परिवार नए मेहमान के आने का इंतजार कर रहा है. ये हमारे लिए नए फेज इसलिए भी है क्योंकि ये हमारा पहला बच्चा है. हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं और ये हमारे लिए सबसे बड़ा सरप्राइज है."
कुछ समय पहले कृतिका के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी, जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने 3 सितंबर 2014 को अरेंज मैरिज की थी. यह एक अरेंज मैरिज थी, जिसे निकितिन के पिता ने मैच किया था.
कृतिका को आखिरी बार सीरियल छोटी सरदारनी में कैमियो करते देखा गया था. वहीं निकितिन को अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में देखा गया. इसके अलावा वो अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी का भी हिस्सा थे.