नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज Squid Game का तीसरा और आखिरी सीजन लोगों को पसंद आ रहा है. रिलीज के 3 दिनों में ही ‘स्क्विड गेम’ ने नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बनने का नया रिकॉर्ड बना लिया है. हालांकि कुछ लोग इसकी एंडिंग से खुश नजर नहीं आए लेकिन इन सबके बीच जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो थी 23 साल की Jo Yu-ri की दमदार परफॉर्मेंस. Jo Yu-ri ने Squid Game में Player नंबर 222 यानी किम जून-ही का किरदार निभाया था.
विवादों के बीच तारीफें भी बटोरीं
शो के आखिरी सीजन में Player नंबर 222 एक बच्ची को जन्म देती है. इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. कई यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, “पांच मिनट में बच्चा पैदा करना, क्या सच में स्क्विड गेम इतना अवास्तविक हो सकता है?” लेकिन इन सबके बावजूद, जो यू-री की इमोशनल एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी ने सभी का दिल जीत लिया.
पहले से हैं फेमस सिंगर और K-pop स्टार
जो यू-री सिर्फ एक उभरती हुई एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वह पहले से एक K-pop आर्टिस्ट के रूप में फेमस हैं. वह पॉपुलर गर्ल ग्रुप IZ*ONE की लीड सिंगर रह चुकी हैं. इस ग्रुप में उनके साथ Jang Wonyoung (अब Ive में) और Kim Chaewon (Le Sserafim) जैसी दूसरी पॉपुलर सिंगर्स भी थीं.
सोलो करियर की शुरुआत 2021 में की
IZ*ONE के अलग होने के बाद यू-री ने 2021 में अपना सोलो करियर शुरू किया. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी मिनी एल्बम ‘Episode 25’ की घोषणा की है, जो 14 जुलाई को रिलीज होगी. इसका टाइटल ट्रैक है “Farewell for Now”
मल्टी-टैलेंटेड हैं जो यू-री
यू-री सिर्फ सिंगिंग और एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह खुद म्यूजिक भी लिखती हैं. उन्होंने “Opening” जैसे गाने खुद लिखे हैं. इसके अलावा वह पियानो भी बजा सकती हैं. W Korea को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह दो पियानो अकादमी जाती थीं और आर्ट स्कूल में दाखिला लेने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो सकीं.
पहले भी कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं
यू-री ने कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया है. 2018 में वह Produce 48 में तीसरे नंबर पर रही थीं और उसी के बाद उन्हें IZ*ONE में जगह मिली. इससे पहले 2017 में वह Idol School में भी नजर आई थीं, लेकिन वहां एपिसोड 10 में बाहर हो गई थीं.
एक्टिंग की शुरुआत 2022 में हुई
हालांकि Squid Game से उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान मिली, लेकिन उनकी एक्टिंग की शुरुआत 2022 में हुई थी. उन्होंने K-Drama Mimicus में Oh Ro-si का किरदार निभाया था. इस रोल में भी उन्होंने अच्छा काम किया था, लेकिन स्क्विड गेम में उनका किरदार काफी चैलेंजिंग था.
चार राउंड ऑडिशन के बाद मिला स्क्विड गेम का रोल
यू-री को स्क्विड गेम में कास्ट होने के लिए तीन महीने के ऑडिशन प्रोसेस से गुजरना पड़ा. Marie Claire को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ये सफर थका देने वाला था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. यू-री ने कहा, “जब मुझे कास्टिंग की खबर मिली, तो मैं बहुत खुश थी.”