Arijit Singh Announces Retirement: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग, सोशल मीडिया पर किया ऐलान, फैंस भावुक और हैरान

Arijit Singh Announces Retirement From Playback Singing:  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने 15 साल के शानदार करियर के बाद प्लेबैक सिंगिंग को छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह जानकारी दी है. इसके बाद अरिजीत सिंह के फैंस भावुक और हैरान हैं. 

Arijit Singh (File Photo)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

Arijit Singh:  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने 15 साल के शानदार करियर के बाद प्लेबैक सिंगिंग को छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को यह जानकारी दी है. इसके बाद अरिजीत सिंह के फैंस भावुक और हैरान हैं. 

इंस्टाग्राम पर किया यह पोस्ट 
अरिजीत सिंह अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- हेल्लो, हैप्पी न्यू इयर टू ऑल. मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए और मुझे सुनने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं अनाउंस करना चाहता हूं कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर (पार्श्व गायिका)  के तौर पर अब मैं कोई नया असाइनमेंट नहीं ले रहा हूं. मैं यह छोड़ रहा हूं. यह एक बहुत ही शानदार सफर रहा. इस मैसेज के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. हालांकि वे संगीत का स्वतंत्र निर्माण और लाइव प्रदर्शन जारी रखेंगे.

सभी के दिलों में बस गई है अरिजीत सिंह की आवाज 
अरिजीत सिंह ने रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सालों की मेहनत के बाद बॉलीवुड में अपनी मजबूत जगह बनाई.तुझे कितना चाहने लगे हम, अगर तुम साथ हो, तुम ही हो, ऐ दिल है मुश्किल जैसे हिट सांग गाने वाले अरिजीत सिंह की आवाज सभी के दिल में बस गई. आज अरिजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अरिजीत सिंह बॉलीवुड के ऐसे सिंगर हैं, जो अपनी गायकी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अरिजीत सिंह ने बैक तो बैक हिट गाने गए हैं. अरिजीत सिंह के गानों को सुनकर ऐसा लगता है जैसे कि पुराने हिंदी गीतों का प्रभाव अचानक वापस आ गया है. इतना ही नहीं अरिजीत सिंह के सुरीले गाने सुनकर लोग रो पड़ते है. अरिजीत सिंह अपने दिल की गहराई से गाते हैं. अरिजीत की आवाज में एक दर्द है, जिसे उनके सारे फैन्स सीधे महसूस कर पाते हैं और कनेक्ट हो जाते हैं. उनके गाने लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

अरिजीत सिंह का पहला गाना आल फॉर वन था. जिसे शंकर एहसान लॉय ने कंपोज किया था. अरिजीत सिंह का बॉलीवुड म्यूजिक डेब्यू फिल्म मर्डर 2 से गाना फिर मोहब्बत से किया. जिसे मिथुन ने कंपोज किया था. जो काफी पॉपुलर हुआ. अरिजीत सिंह फिल्म आशिकी 2 के गाने तुम ही हो से ज्यादा लोकप्रियता मिली. अरिजीत सिंह ने सूरज डूबा है और गलती से गलती जैसे ट्रेंडिंग गाने भी गए.  

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
अरिजीत सिंह ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ में भी गाने गाए. वे अभी तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं.अरिजीत सिंह को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समेत कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं.वह  Spotify, YouTube और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर दुनिया के सबसे ज्यादा सुने जाने वाले भारतीय कलाकारों में शामिल हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED