scorecardresearch

Border 2 Box Office Collection Day 4: रिपब्लिक डे पर बॉर्डर 2 ने किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन, 4 दिन की कमाई देख यकीन नहीं होगा

फिल्म ने करीब 59 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी बॉर्डर 2 का जलवा देखने को मिल रहा है. चार दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.

Border 2 Border 2
हाइलाइट्स
  • डे-वाइज कलेक्शन में दिखा लगातार उछाल

  • चौथे दिन भी बरकरार रही कलेक्शन की रफ्तार

सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत के बाद अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है. फिल्म ने रिलीज के महज 4 दिनों में भारत में 180 करोड़ रुपए (नेट) की कमाई कर ली है. ऐसे में अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री के बेहद करीब पहुंच गई है.

वीकेंड और रिपब्लिक डे का मिला फायदा
फिल्म को रिपब्लिक डे के चलते मिले एक्सटेंडेड वीकेंड का बड़ा फायदा मिला. पहले तीन दिनों में बॉर्डर 2 ने 121 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. वहीं सोमवार को भी कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं आई और फिल्म ने करीब 57 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.

डे-वाइज कलेक्शन ने दिखाया दम

पहले दिन : 30 करोड़

दूसरे दिन: 36.5 करोड़

तीसरे दिन:  54.5 करोड़

चौथे दिन: 59 करोड़

कुल कलेक्शन (भारत): 180 करोड़ रुपए

वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन
सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी बॉर्डर 2 का जलवा देखने को मिल रहा है. चार दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 240 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. पुणे, लखनऊ, कोलकाता, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और चेन्नई जैसे शहरों में थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ देखी गई. हिंदी शोज में ऑक्यूपेंसी करीब 70% तक है.

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 को टी-सीरीज और जे.पी. फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. पहली बॉर्डर के मुकाबले यह फिल्म ज्यादा व्यापक नजरिए के साथ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाती है, जहां थलसेना के साथ-साथ नौसेना और वायुसेना की भी अहम भूमिका दिखाई गई है.