बिग बॉस 19 में फैमिली वीक के दौरान घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है. जहां एक तरफ कुनिका के बेटे अयान पहुंचे वहीं अशनूर के पिता के आते ही घर का माहौल इमोशनल हो गया. घर में आए ज्यादातर परिवारवालों ने जिस एक कंटेस्टेंट को सबसे पहले और सबसे ज्यादा कटघरे में खड़ा किया, वह थीं इस सीजन की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली तान्या मित्तल. पहले अशनूर के पिता ने आते ही चुप रहकर अपने गुस्से का इजहार किया था, और अब अमाल मलिक के भाई और सिंगर अरमान मलिक ने भी तान्या पर सीधा निशाना साध दिया है.
फैमिली वीक में अमाल को सरप्राइज देने पहुंचे अरमान मलिक ने शुरुआत से ही माहौल बदला हुआ रखा. उन्होंने जहां अमाल को उनकी कमियों का आइना दिखाया, वहीं उन्हें गेम पर फोकस करने और मजबूत खेलने की सलाह भी दी. लेकिन इसी बातचीत में एक ऐसा खुलासा सामने आया, जिसने शो में नई हलचल पैदा कर दी. अरमान ने खुलकर कहा कि तान्या मित्तल ने उनके बारे में जो कहानी अमाल को सुनाई थी, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई.
तान्या से दूरी बनाकर रखें...
अरमान इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने साफ शब्दों में अमाल से कहा कि वह तान्या से दूरी बनाकर रखें. अरमान के मुताबिक, शुरुआत में तान्या और अमाल की दोस्ती ठीक चल रही थी, लेकिन उसके व्यवहार में जो अचानक बदलाव आया, वह उन्हें बिल्कुल सही नहीं लगा. उन्होंने कहा कि ऐसी एनर्जी और ऐसे रिश्ते गेम और मेंटल हेल्थ दोनों पर असर डालते हैं.
नीलम के लिए की तारीफ
इसी बातचीत के दौरान अमाल ने अरमान से नीलम को लेकर राय पूछी. अरमान ने नीलम की खुले दिल से तारीफ की और उन्हें गोल्डन-हार्टेड गर्ल बताया. अमाल ने यह भी जानना चाहा कि उनके पिता घर में आए तो वह भावुक हुए या परेशान. इस पर अरमान ने कहा कि उनके पिता बिल्कुल ठीक और शांत मूड में थे.
बातचीत आगे बढ़ाते हुए अमाल ने घर में अपने परिवार को लेकर खुलकर बात करने पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि यह बातें इसलिए करनी पड़ीं क्योंकि लोग मान लेते हैं कि हम ऐसे ही बन गए हैं. इस पर अरमान ने कहा, हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.
अमाल और तान्या के रिश्ते हुए खराब
अमाल और तान्या की दोस्ती शुरुआत में बेहद मजबूत दिखाई दी थी. दोनों साथ बैठते थे, बातें करते थे और कई बार एक-दूसरे का सपोर्ट भी करते दिखे. लेकिन 10वें हफ्ते के बाद दोनों के इक्वेशन में अचानक कड़वाहट आ गई. यह लड़ाई धीरे-धीरे पूरे घर और बाहर भी चर्चा में आ गई.
फिनाले के करीब, कौन होगा बाहर?
सीजन के फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और घर में फिलहाल 9 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो कुनिका, अमाल और मालती इस समय सबसे नीचे दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 19 से अगला बाहर होने वाला नाम कौन सा होगा. खबरों की मानें तो आने वाले हफ्ते में मालती घर से बाहर हो सकती हैं.