फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ने पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर हल्की बढ़त दर्ज की है. वीकेंड पर लगभग 35 करोड़ रुपये का ठीकठाक कलेक्शन करने के बाद फिल्म का सोमवार बेहद कमजोर रहा. Sacnilk के मुताबिक, पहले सोमवार को फिल्म सिर्फ 4 करोड़ रुपये नेट ही कमा सकी. इससे इसका टोटल कलेक्शन 5 दिनों में 43 करोड़ रुपये हो गया है.
मंगलवार को हालांकि फिल्म को राहत मिली. आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में मंगलवार को कई प्लेटफॉर्म पर टिकट डिस्काउंट ऑफर्स के कारण सोमवार की तुलना में हल्का सुधार देखा जाता है, और ‘दे दे प्यार दे 2’ भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बनी. रिलीज के पांचवें दिन सुबह के शो में 5-10% बढ़त दर्ज की गई.
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 4.5 से 4.75 करोड़ रुपये नेट के बीच रह सकता है. पहली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ (2019) ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 95 करोड़ रुपये नेट कमाए थे.
हालांकि, सीक्वल के लिए इस आंकड़े के आसपास पहुंचना भी मुश्किल लगता है. यह स्थिति तब है जब इस बार स्क्रीन काउंट ज्यादा है और औसत टिकट कीमतें भी पिछले छह सालों की तुलना में बढ़ी हैं. जहां पहला पार्ट लगातार चार से पांच हफ्ते तक थियेटर में बना रहा था, वहीं दूसरी फिल्म दर्शकों में वैसी पकड़ नहीं बना पाई है.
‘दे दे प्यार दे 2’ को औसत प्रतिक्रिया भले मिली हो, लेकिन यह थिएटरों में भीड़ खींचने के लिए काफी नहीं है. पांच दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 69 करोड़ रुपये के आसपास पहुंचने का अनुमान है.
फिल्म को अंशुल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अजय देवगन और रकुल प्रीत लीड रोल में हैं. आर माधवन और जावेद जाफरी के साथ जावेद के बेटे मीजान ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ है.