बिग बॉस 19 के घर से बाहर आए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अशनूर कौर अभी भी खुद को संभालने और शो में हुई घटनाओं को समझने की कोशिश कर रही हैं. फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले उन्हें शारीरिक हिंसा के आरोप में घर से बेघर कर दिया गया था. दरअसल एक टास्क के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने तान्या मित्तल को चोट पहुंचाई थी. इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में अशनूर ने बताया कि उनको जो भी हुआ उसका थोड़ा अफसोस है, लेकिन बाहर आने के बाद फैंस से मिल रही मोहब्बत ने उन्हें संभाल लिया है.
फैंस ने अशनूर का निकलना 'अनफेयर' बताया
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनका एलिमिनेशन गलत था, तो अशनूर ने जबाव दिया
'सच कहूं तो अभी-अभी बाहर आई हूं और देखा कि ऑडियंस कितनी गुस्से में है. सभी कह रहे हैं कि यह अनफेयर था. मैंने पहले के सीजन नहीं देखे, इसलिए मुझे नहीं पता कि अंदर किस स्तर तक फिजिकल वायलेंस हुआ है और किसे छोड़ा गया. मैं अभी भी सब प्रोसेस कर रही हूं. मैं ट्रॉफी जीतने के सपने के साथ अंदर गई थी, और वह बस एक हफ्ते दूर थी. लगता है जैसे मेरा सपना मुझसे छीन लिया गया.'
क्या तान्या के चोट का अशनूर को पता था
अशनूर पर यह आरोप भी लगा कि उन्होंने तान्या से माफी नहीं मांगी और रूखा व्यवहार किया. इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे तो पता ही नहीं था कि उन्हें चोट लगी हुई है. मैं तान्या को तीन महीनों से जानती हूं, और वह छोटी-छोटी बातों पर ओवररिएक्ट करती है. उन्होंने खुद भी ज्यादा नहीं बोला कि उसे चोट लगी है. टास्क में लकड़ी का प्लैंक भारी था और मेरे कंधे दुख रहे थे, इसलिए मैंने उसे पीछे फेंक दिया. मेरा इरादा उसे चोट पहुंचाने का कभी नहीं था.' अशनूर ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे सभी एक टीम बना कर उनके खिलाफ खड़े हो गए थें.
उन्होंने आगे बताया कि 'गौरव खन्ना ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें भरोसा नहीं था कि तान्या को सच में चोट लगी है. अगर गौरव में मुझे बताया होता कि वह दर्द में है, तो मैं दौड़कर माफी मांगती. मैं बहुत इमोशनल इंसान हूं और दूसरों के दर्द को समझती हूं.'
अशनूर ने साफ कहा कि वह अपनी छवि पर लगाए जा रहे आरोपों को गलत मानती हैं. 'अगर उसे मुझसे अनजाने में भी चोट लगी है, तो मुझे बुरा लगता है. लेकिन मैं यह कभी नहीं मानूंगी कि मैंने जानबूझकर उसे टारगेट किया. ऐसा कभी मेरा इरादा नहीं था.'
पिता के आने के बाद ‘पर्सनालिटी शिफ्ट’ के आरोपों पर जवाब
घर में उनके पिता के आने के बाद लोग कहने लगे कि उनकी पर्सनालिटी बदल गई. इस पर उन्होंने बताया कि 'तीन महीने की सारी इमोशनल बातें मैंने पापा से शेयर की, बहुत रोई और हल्का महसूस किया. रोहित शेट्टी सर ने भी मुझे अपनी राय खुलकर रखने को कहा. इसलिए लोग जो पर्सनालिटी शिफ्ट कह रहे हैं, वह गलत समझ है.'
उन्होंने यह भी बताया कि शो में कई बातें एडिट होकर बाहर निकल जाती हैं. 'लोग सोचते हैं कि मैं ओवररिएक्ट कर रही थी, लेकिन उन्होंने ये नहीं दिखाया कि मैं क्यों रिएक्ट कर रही थी.'
अशनूर ने शो के विनर को लेकर अपनी इच्छा बताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके दोस्तों में से कोई एक गौरव खन्ना या प्रणीत मोरे बिग बॉस 19 का खिताब अपने नाम करेंगे.
(रिपोर्ट- सना फरज़ीन)
ये भी पढ़ें