Avatar: Fire and Ash: जानें कैसी है फिल्म अवतार, भारत में कैसा रहा 3 दिनों का कलेक्शन

फिल्म को उसके शानदार विजुअल्स के लिए सराहा जा रहा है, लेकिन कहानी को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है.

avatar 3
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

अवतार: फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash) हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड साइं-फाई फिल्म है, जिसे जेम्स कैमरून ने डायरेक्ट किया है. यह अवतार फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है और 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कि गई थी. फिल्म ने अपने ग्रैंड विजुअल्स, एडिट्स, और कहानी के लिए खूब तारीफ बटोरी, लेकिन कहानी की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्रतिक्रिया थोड़ी सी अन्य पार्ट्स के मुकाबले ढीली नजर आ रही है. 

व्यक्तिगत राय
मुझे आज भी याद है जब मेरे दोस्तों ने मुझे अवतार का पहला भाग देखने की सलाह दी थी, तब मैंने यह कह कर टाल दिया था कि कौन देखेगा कार्टून फिल्म. लेकिन जब मैंने फिल्म की शुरूआत देखी तब मुझे लगा कि यह कुछ अलग है. जैसे-जैसे फिल्म की कहानी बढ़ती गई मेरा रुझान भी फिल्म के साथ बढ़ता गया. फिल्म की कहानी लोगों को जोड़ने में माहिर है और अंत तक लोगों को खुद से जोड़े रखती है. हालांकि पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुआ था. उस वक्त मुझे हॉलीवुड की ज्यादा समझ नहीं थी, जिस कारण मैंने ये फिल्म 2015 में देखी थी और मेरा व्यक्तिगत अनुभव फिल्म के लिए काफी अच्छा था.  

फिल्म की कहानी- पैंडोरा की नई लड़ाई
फिल्म पैंडोरा की दुनिया में आगे चलने वाली कहानी है, जहां Jake Sully और Neytiri की फैमिली नई चुनौतियों का सामना करती है. फिल्म वहीं से शुरू होती है जहां दूसरे पार्ट में दुख पर खत्म हुई थी. इस बार कहानी में 'ऐश पीपल' (Ash People) नामक एक नया कबीला, ज्वालामुखीय इलाके और हिंसक संघर्ष दिखाया गया है. विज़ुअल इफेक्ट्स इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है, लेकिन कहानी को कुछ दर्शकों ने पहले के हिस्सों की तरह गहरा नहीं पाया. 


भारत में अवतार 3 की कमाई
भारत में अवतार 3 ने रिलीज के पहले दिनों में उम्मीद के हिसाब से मजबूत शुरुआत की है. पहले दिन यह फिल्म लगभग 20 से 22 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई करने में सफल रही, जो 2025 के लिए सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनिंग में से एक है. फिल्म के पहले दो दिनों की कमाई लगभग 41.5 करोड़ रुपए के आस-पास रही, और तीसरे दिन तक कुल मिलाकर लगभग 56.9 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. यह इनकम बताती है कि अवतार जैसी फिल्में भारत में अभी भी व्यूअरशिप खींच पा रही हैं, खासकर IMAX और 3D शोज में ऐसी फिल्में खुब चलती हैं.

दुनिया भर में बॉक्स-ऑफिस
वर्ल्ड लेवल पर फायर एंड ऐश ने अपने ओपनिंग वीकेंड में लगभग 345 मिलियन डॉलर (करीब 2,880 करोड़ रुपए) की कमाई की है. ये अवतार फ्रैंचाइजी के इतिहास में 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. हालांकि यह आंकड़ा 2022 की Avatar: The Way of Water की तुलना में कम है, तब The Way of Water ने लगभग 435 मिलियन डॉलर का ओपनिंग वीकेंड किया था.  

पिछले हिस्सों की तुलना
पहली अवतार (2009) और Avatar: The Way of Water (2022) ने दर्शकों को बड़े पैमाने पर जोड़ा था और दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफलता पाई थीं. The Way of Water अकेले ही लगभग 130 करोड़ रुपए की भारत में ओपनिंग कर चुकी है, जबकि Fire and Ash लगभग 56 से 65 करोड़ रुपए के बीच है, जो लगभग 50% कम है. हालांकि ये आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ता दिख सकता है. वहीं अवतार की पार्ट 4 और 5, 2029 और 2030 में रिलीज की जाने की उम्मीद जताई जा रही है. आने वाले सालों में अवतार की कई सारी सीरीज फैंस को देखने को मिल सकती है. 

समीक्षा का रुझान
कुल मिलाकर फायर एंड ऐश को विज़ुअल स्पेकटेकल की वजह से पसंद किया जा रहा है, लेकिन कहानी और कथानक को कई क्रिटिक्स ने बड़ा और आकर्षक नहीं बताया है. दर्शक प्रतिक्रिया में भी मिली जुली रिव्यू देखने को मिल रही है. जहां एक ओर विज़ुअल्स खूब तारीफ पा रहे हैं, वहीं कहानी को कुछ लोग कमजोर और पुराने कहानी जैसी बता रहे हैं. 

क्या यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी?
हालांकि शुरुआत में फिल्म ने कमाई और दर्शकों की दिलचस्पी दोनों जुटाई हैं, Fire and Ash का पूरा बॉक्स-ऑफिस रन अभी जारी है. यह बाकियों से कम ओपनिंग के बावजूद लंबी रन से अच्छा टोटल कमा सकती है, जैसा पिछले अवतार फिल्में करती रही हैं. Avatar: Fire and Ash दर्शकों को विज़ुअली मंत्रमुग्ध कर देने वाली फिल्म है, जो भारतीय दर्शकों के बीच अच्छी शुरुआत कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED