Bigg Boss 19 में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है. घर में सबसे पहले कुनिका सदानंद के बेटे अयान आए. इतने दिनों के बाद बेटे को देखकर कुनिका इमोशनल हो गईं. ऐसा ही कुछ हुआ जब गौरव खन्ना की पत्नी अकांक्षा चमोला ने घर के अंदर एंट्री ली, अकांक्षा की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया.
फैमिली वीक में इमोशनल रीयूनियन
शो के प्रोमो में दिखा कि जैसे ही अकांक्षा घर में दाखिल हुईं, उनकी नजरें सिर्फ गौरव को ढूंढ रही थीं. कुछ ही सेकंड में बिग बॉस ने फ्रीज सिचुएशन में खड़े गौरव को रिलीज किया और दोनों एक-दूसरे की हग कियाए. इस इमोशनल हग के बाद दोनों ने एक प्यारी सी किस शेयर की, जिसे देखकर घरवाले भी मुस्कुरा उठे. लेकिन असली कॉमिक ट्विस्ट तब आया, जब दोनों लिविंग एरिया में पहुंचे. बिग बॉस ने फिर से फ्रीज का आदेश दिया और इस बार सिर्फ अकांक्षा को रिलीज किया.
अकांक्षा ने गौरव को किया किस
अकांक्षा ने मजाकिया अंदाज में बिग बॉस से कहा, रिलीज कर दो, वरना मैं अडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी. बिग बॉस ने गौरव को अभी भी फ्रीज ही रहने दिया, और सबके सामने अकांक्षा ने एक स्टोलन किस ले ली. घरवाले खुशी से उछल पड़े और यह मोमेंट फैमिली वीक का सबसे एंटरटेनिंग हिस्सा बन गया.
गौरव शो में कई बार कह चुके हैं कि वह अकांक्षा को कितना मिस करते हैं. लाइव फीड में भी एक बार उन्होंने मृदुल से बात करते हुए कहा था कि तस्वीर को किस करने में मजा नहीं आता. “जब अकांक्षा आएगी फैमिली वीक में, तब मैं उसे रियल में किस करूंगा. मेरी बीवी है, इज़हार खुल-ए-आम करूंगा.
कैमरों से दूर शुरू हुई लव स्टोरी
गौरव और अकांक्षा का रिश्ता सिर्फ टीवी की दुनिया तक सीमित नहीं है. दोनों की लव स्टोरी कैमरों से दूर शुरू हुई थी. ऑडिशन्स के दौरान मुलाकात, दोस्ती और फिर प्यार. 23 नवंबर 2016 को दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. गौरव ने कभी-कभी यह इच्छा जताई है कि वह बच्चे चाहते हैं, जबकि अकांक्षा इसके लिए तैयार नहीं हैं. लेकिन इस मतभेद को दोनों ने प्यार से संभाला. गौरव का कहना है, अगर प्यार है, तो कमिटमेंट भी होना चाहिए. हम अपनी लाइफ साथ मिलकर समझदारी से चलाते हैं.
अकांक्षा का यह बिग बॉस हाउस विजिट इसलिए भी खास रहा क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने करवाचौथ पर एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने गौरव को याद करते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की थीं.