बिग बॉस हाउस में इस हफ्ते ड्रामा, इमोशन और झगड़ों का तड़का एक साथ देखने को मिला. शो को 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, और अब घर के रिश्ते भी करवट बदल रहे हैं. जहां एक ओर कुछ नई दोस्तियां बन रही हैं, वहीं पुरानी दोस्तियां बिखरती नजर आ रही हैं. सबसे बड़ा झटका इस बार लगा है दर्शकों की फेवरेट जोड़ी तान्या मित्तल और नीलम गिरी को जिनकी गहरी दोस्ती अब टूटने की कगार पर है.
तान्या की नई दोस्ती से टूटा नीलम का भरोसा
तान्या और नीलम की दोस्ती शो की शुरुआत से ही सबकी फेवरेट रही थी. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. पिछले कुछ दिनों में तान्या ने फरहाना भट्ट से नजदीकियां बढ़ाई हैं. वही फरहाना जिसने हाल ही में नीलम का परिवार से आया खत फाड़ दिया था. इस घटना के बाद से ही दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था.
शो के एक प्रोमो में नीलम ने तान्या से सवाल किया, "मुझे दोस्ती में दोगलापंती बिल्कुल भी नहीं चाहिए. दोस्ती वहां खत्म हो जाती है जहां दो चेहरे दिखते हैं." इस पर तान्या ने भी पलटकर जवाब दिया, "चलो दोस्ती हमारी भी खत्म आज के बाद."
दोनों की बातचीत इतनी तल्ख हुई कि घर का माहौल कुछ देर के लिए ठहर गया.
घरवाले बोले, जो Neelam की नहीं हुई, हमारी क्या होगी?
तान्या नीलम और की बहस के बीच अमाल मलिक, बसीर अली और नेहल चुडासमा ने भी अपनी राय रखी. अमाल ने कहा, जो नीलम का नहीं हो सकता, वो हमारी क्या होगी?" इस पर नेहल ने भी कहा, "अब विक्टिम कार्ड प्ले करेगी."
इतना सुनते ही तान्या का गुस्सा फूट पड़ा. तान्या ने नेहल से कहा, "नेहल चुप हो जा! तबसे सुन रही हूं, अब चुप!"
इस झगड़े ने पूरे घर का माहौल गर्मा दिया. जहां एक ओर कुछ कंटेस्टेंट्स ने नीलम का साथ दिया, वहीं कुछ ने तन्य को समझाने की कोशिश की.
अब फैंस को वीकेंड के वार का इंतजार
फैंस की नजरें अब वीकेंड का वार पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान इस बढ़ते विवाद पर किसे सही और किसे गलत ठहराते हैं.