
अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो Rise & Fall को अपना विनर मिल गया है. एक्टर अर्जुन बिजलानी शो के विनर बने हैं. आरुष भोला को फर्स्ट रनर-अप और अर्बाज पटेल को सेकंड रनर-अप रहे. शो का फाइनल एपिसोड आज 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे MX Player पर स्ट्रीम हुआ और साथ ही Sony TV पर भी टेलिकास्ट किया गया.
फाइनल वीक में टॉप-6 कंटेस्टेंट
फाइनल वीक में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला, अर्बाज पटेल, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी टॉप-6 कंटेंडर के रूप में पहुंचे. इन कंटेस्टेंट की स्ट्रेटजी और शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को पूरे सीजन में बांधे रखी.
अर्जुन बिजलानी ने शो की शुरुआत वर्कर के रूप में की थी और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और स्मार्ट गेमप्ले के दम पर रूलर की कुर्सी तक पहुंचकर विनर बन गए. वहीं, आरुष भोला ने अधिकांश समय वर्कर बेसमेंट में बिताया, लेकिन मुश्किल टास्क पूरे करके और एलिमिनेशन से बचते हुए अपनी जगह बनाई. अर्बाज पटेल ने सीजन की शुरुआत रूलर के रूप में की थी और दो हफ्ते वर्कर बेसमेंट में रहने के बाद फिर से पेंटहाउस में लौटकर टॉप प्रतियोगियों में शामिल हुए.
शो का फॉर्मेट लाजवाब रहा
Rise & Fall का फॉर्मेट कंटेस्टेंट को रूलर और वर्कर के रोल बदलने का मौका देता है. एलिमिनेशन और अलग-अलग गेमिंग टास्क ने सीजन को बेहद रोमांचक बना दिया. टॉप-6 प्रतियोगियों ने अपने अलग-अलग गेमिंग स्टाइल, रणनीति और व्यक्तित्व से दर्शकों को हर एपिसोड में एंटरटेन किया. अर्जुन ने दर्शकों और प्रतियोगियों को यह भी दिखाया कि कड़ी मेहनत और धैर्य से कोई भी चुनौती पार की जा सकती है.
अपनी जीत पर क्या बोले अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने कहा, Rise & Fall ने साबित किया कि हर गिरावट सिर्फ मजबूत होकर उठने का कदम है. यह जर्नी आसान नहीं थी. हर दिन नई चुनौती, नया सबक और आगे बढ़ने का नया कारण लेकर आया. ट्विस्ट, तनाव, दोस्ती और प्रतिद्वंद्विता ने मुझे ऐसे तरीके से परखा जो मैंने कभी कल्पना नहीं की थी. जीत का एहसास अविश्वसनीय है. मैं हर कंटेस्टेंट का धन्यवाद करता हूं जो Rise & Fall का हिस्सा रहे.
अर्जुन ने जीते 28 लाख रुपये
Rise & Fall ने 6 सितंबर 2025 को MX Player पर प्रीमियर किया था. अर्जुन बिजलानी को बतौर विनर 28,10,000 की इनाम राशि मिली. विजेता का चयन इनर वोटिंग के जरिए किया गया.