scorecardresearch

Pankaj Dheer Dies: नहीं रहे महाभारत के 'कर्ण', 68 की उम्र में ली अंतिम सांस

पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने इस बीमारी के साथ लंबे समय तक संघर्ष किया, लेकिन कुछ महीनों पहले यह दोबारा बढ़ गई थी. बीमारी के इलाज के लिए उन्हें एक बड़ी सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

 पंकज धीर पंकज धीर
हाइलाइट्स
  • कैंसर से पीड़त थे पंकज धीर

  • कर्ण की मौत के सीन पर रो पड़े थे लोग

टीवी और बॉलीवुड के जाने‑माने एक्टर पंकज धीर का निधन हो गया. उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने के लिए मिली थी. उनके निधन की जानकारी उनके पुराने दोस्त और साथी अमित बहल ने दी है. पंकज धीर 68 साल के थे.

कैंसर से पीड़त थे पंकज धीर
सूत्रों के अनुसार, पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने इस बीमारी के साथ लंबे समय तक संघर्ष किया, लेकिन कुछ महीनों पहले यह दोबारा बढ़ गई थी. बीमारी के इलाज के लिए उन्हें एक बड़ी सर्जरी भी करानी पड़ी थी. इसके बावजूद उनकी तबियत लगातार गंभीर बनी रही.

सोशल मीडिया पर याद कर रहे लोग
उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पंकज के फैंस उन्हें कर्ण के रूप में जानते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर कर शोक जाहिर कर रहे हैं.

उनके निधन की जानकारी CINTAA ने भी दी. CINTAA ने कहा "हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व मानद महासचिव श्री पंकज ढीमर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. उनके निधन से हम गहरे दुःख और शोक में हैं.

आज शाम होना अंतिम संस्कार
पंकज धीर का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा.

कर्ण की मौत के सीन पर रो पड़े थे लोग
पंकज धीर ने टीवी और फिल्मों में कई यादगार किरदार निभाए. लेकिन उनका नाम सबसे ज्यादा महाभारत के कर्ण के रूप में याद किया जाएगा. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ को आज भी भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे यादगार और शानदार सीरियल में गिना जाता है. इसके हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. कहा जाता है सीरियल में जब कर्ण की मृत्यु का सीन शूट किया गया था..हर कोई रो पड़ा था.

महाभारत सीरियल के अलावा पंकज धीर मेरा सुहाग, सौगंध, सनम बेवफा, अशांत सड़क, बादशाह, मिस्टर बॉन्ड, इक्के पे इक्का जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए.