नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद Gen Z आंदोलन ने सियासी समीकरण बदल दिए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आर्मी ने कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. इस दौरान नए पीएम के तौर पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि वो देश की अंतरिम पीएम बन सकती हैं. सुशीला कार्की जैसा ही एक नाम प्रियंका कार्की है, जो नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेस हैं. प्रियंका कार्की युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. नेपाली फिल्म इंडस्ट्री भी तेजी से ग्रो कर रही है. नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का कारोबार कितना बड़ा है? कौन से एक्टर और एक्ट्रेस फेमस है? सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में कौन सी है? चलिए इन तमाम सवालों के जवाब तलाशते हैं.
61 साल पहले राजा ने बनाई थी पहली फिल्म-
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री को कॉलीवुड के नाम से जानते हैं. नेपाल में नेपाली, मैथिली और भोजपुरी भाषाएं बोली जाती है. इसलिए कोलीवुड में कई भाषाओं में फिल्में बनती हैं. नेपाल में फिल्म इंडस्ट्री का अतीत ज्यादा पुराना नहीं है. साल 1964 में पहली फिल्म रिलीज हुई थी. जिसका नाम 'आमा' था. इस फिल्म का निर्माण राजा महेंद्र ने किया था. इस फिल्म का निर्माण इंफॉरमेशन डिपार्टमेंट ऑफ हिस मेजेस्ट्रीज गवर्मेंट ऑफ नेपाल ने तहत हुआ था.
अगर निजी निर्माण वाली पहली फिल्म की बात है तो साल 1966 में डायरेक्टर बी.एस. थापा ने 'माइतीघर' नाम से फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस माला सिन्हा ने एक्टिंग की थी.
कितनी बड़ी है नेपाली फिल्म इंडस्ट्री?
61 साल पहले शुरू हुई नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का आकार तेजी से बढ़ा है. आज के वक्त में नेपाली सिनेमा का आकार 2.7 बिलियन नेपाली रुपए तक पहुंच गया है. नेपाल की मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में नेपाली और इंटरनेशनल फिल्मों ने 2.7 बिलियन नेपाली रुपए की कमाई की है. इसमें 59 नेपाली फिल्मों ने 1.8 बिलियन रुपए की कमाई की है. जबकि 83 विदेशी फिल्मों ने 895.8 मिलियन नेपाली रुपए की कमाई की है.
अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली टॉप 5 फिल्में-
कॉलीवुड का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. कॉलीवुड की फिल्में करोड़ों की कमाई करती हैं. जुलाई 2025 में नेपाल फिल्म विकास बोर्ड (FDB) ने पिछले 60 सालों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल 25 फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. इसमें फिल्म 'पूर्ण बहादुर को सारंगी', फिल्म 'द फाइनल मैच' और फिल्म 'छक्का पांजा 4' शामिल हैं. चलिए आपको कॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं.
पूर्ण बहादुर को सारंगी-
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म 'पूर्ण बहादुर को सारंगी' का नाम है. इस फिल्म ने 46.87 करोड़ नेपाली रुपए की कमाई की. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन सरोज पौडेल ने किया था. इस फिल्म में बिजय बराल, मुकुन भुसाल, अंजना बरैली और प्रकाश सपूत ने एक्टिंग की. ये फिल्म एक पिता के संघर्ष पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि कैसे एक पिता संघर्ष करके अपने बेटे को बेहतर भविष्य देने की कोशिश करता है.
कबड्डी 4: द फाइनल मैच-
फिल्म कबड्डी 4 कॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इस फिल्म ने 21.4 करोड़ नेपाली रुपए की कमाई की. साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसका निर्देशन राम बाबू गुरंग ने किया है. इस फिल्म को बनाने में 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. ये नेपाल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. लेकिन कमाई में भी इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसमें दयाहंग राय, सौगत मल्ल, मिरुना मगर जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है.
12 गौन-
कॉलीवुड की फिल्म 12 गौन साल 2024 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म नेपाली इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है. इस फिल्म ने 19.92 करोड़ नेपाली रुपए की कमाई की. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में बिराज भट्ठा, समीर भट्ट, सोनू चंद्रपाल, दीया मास्की ने एक्टिंग की है.
छक्का पंजा 4-
इस फिल्म ने 17.53 करोड़ नेपाली रुपए की कमाई की और इतिहास की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में दीपक राज गिरी, बेनिशा हमल, केदार घिमिरे, नीर शाह, निर्मल शर्मा जैसे कलाकारों ने काम किया है.
जारी-
फिल्म 'जारी' नेपाल के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म है. इस फिल्म ने 17.48 करोड़ नेपाली रुपए की कमाई की. यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दयाहंग राय, मिरुना मगर, प्रेम सुब्बा, बिजय बराल, रेखा लिम्बु जैसे कलाकारों ने काम किया. यह फिल्म लिम्बु समुदाय और उनकी जारी परंपरा पर आधारित है.
नेपाली इंडस्ट्री की टॉप 5 एक्ट्रेस-
नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री कॉलीवुड में कई बेहतरीन एक्टर और एक्ट्रेस हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग नेपाल के अलावे भारत में भी है. चलिए आपको कॉलीवुड की टॉप 5 एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.
प्रियंका कार्की-
नेपाल की सबसे प्रभावशाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में प्रिंयका कार्की का नाम टॉप पर आता है. प्रियंका कार्की 20 साल की है और उन्होंने मिस टीन नेपाल 2005 का खिताब अपने नाम किया था. प्रियंका ने रेडियो और टीवी से करियर की शुरुआत की थी. कार्की की फेमस फिल्मों की लिस्ट में चक्का पंजा 2, फेतको जुत्ता, हैप्पी डेज जैसी फिल्मों शामिल हैं.
नम्रता श्रेष्ठ-
नम्रता श्रेष्ठ फेमस एक्ट्रेस के साथ मॉडल भी हैं. उन्होंने साल 2008 में आलोक नेमबाग की फिल्म 'सोना संसार' से डेब्यू किया था. 40 साल की नम्रता निर्माता, सिंगर और रेडियो जॉकी भी हैं. नम्रता ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम हाईली हाई एंटरटेनमेंट है.
पूजा शर्मा-
एक्ट्रेस पूजा शर्मा की फैन फॉलोइंग भी खूब है. वो एक्ट्रेस के साथ सिंगर भी हैं. उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'द थ्री लवर्स' से डेब्यू किया था. 'प्रेम गीत' फिल्म से उनको पहचान मिली. शुरुआत में वो पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. पूजा शर्मा एक्टिंग और सिंगिंग में छा गई.
स्वस्तिमा खड़का-
30 साल की स्वस्तिमा खड़का नेपाल की एक फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने फिल्म 'हॉस्टल रिटर्न्स' से एक्टिंग की शुरुआत की है. खड़का ने 17 साल की उम्र में मिस टीन नेपाल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. उन्होंने चपाली हाइट, बुलबुल, घमंड सेरे जैसी फिल्मों में काम किया है. खड़का ने भारत की मलयालम फिल्म 'थिरमाली' में भी काम किया है.
केकी अधिकारी-
39 साल की एक्ट्रेस केकी अधिकारी काफी फेमस है. उन्होंने कई फेमस फिल्में दी हैं. इसमें आई एम सॉरी, हाउ फनी, मसान, मायाको बरिमा और राजा रानी जैसी फिल्में शामिल हैं. वो म्यूजिक वीडियोज से लेकर विज्ञापनों तक में काम कर चुकी हैं.
नेपाली इंडस्ट्री के फेमस एक्टर्स-
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का कारोबार जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्टर सामने आ रहे हैं. चलिए आपको कुछ लोकप्रिय एक्टर्स के बारे में बताते हैं.
राजेश हमाल-
नेपाली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एक्टर्स की लिस्ट में राजेश हमाल का नाम सबसे टॉप पर है. राजेश 61 साल के हैं. लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है. उन्होंने कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा फिल्मों में एक्टिंग की है. राजेश ने साल 1991 में 'युग देखी युग सम्मा' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म काफी हिट रही. उन्होंने कसम, देउता, मौसम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
दयाहांग राय-
एक्टर दयाहांग राय नेपाली फिल्म इंडस्ट्री कॉलीवुड में काफी फेमस हैं. 45 साल के दयाहांग एक्टर के साथ डायरेक्टर भी हैं. वो नेपाल के सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'मेरो यूता साथी छा' से करियर की शुरुआत की थी.
अनमोल केसी-
अनमोल केसी एक युवा एक्टर हैं और युवाओं में काफी फेमस हैं. अनमोल फेमस एक्टर भुवन केसी और एक्ट्रेस सुष्मिता बोमजान से बेटे हैं. अनमोल को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक माना जाता है. फैंस उनके लुक्स और हुनर के दीवाने हैं. उन्होंने साल 2013 में फिल्म 'हॉस्टल' से करियर की शुरुआत की थी. अनमोल ने जेरी, ड्रीम्स, गजलु जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
सौगत मल्ल-
अभिनेता सौगत मल्ल का नाम बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में आता है. 49 साल के सौगत एक्टिंग के साथ फिल्मों का निर्माण भी करते हैं. वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वो हर तरह के किरदार निभाते हैं. उन्होंने 'कागबेनी' फिल्म से करियर शुरू किया था. लेकिन फिल्म 'हकू काले' नाम से उनकी एक्टिंग को पहचान मिली. उन्होंने फतेको जुत्ता, लूट 2 और लुकामारी जैसी फिल्मों में काम किया है.
निखिल उप्रेती-
एक्टर निखिल उप्रेती एक्शन और स्टंट के लिए फेमस हैं. वो लोकप्रिय स्टार हैं. 45 साल के एक्टर ने साल 2000 में फिल्म 'पिंडजा' से करियर की शुरुआत की थी. कुरुक्षेत्र, अग्निपथ और त्रिशूल उनकी बेहतरीन फिल्में हैं. उनको बेहतरीन एक्टिंग के साथ मार्शल आर्ट के लिए भी जाना जाता है.
ये भी पढ़ें: