scorecardresearch

15 Years of Dabangg: दबंग के बनने की कहानी: 4 घंटे की थी फिल्म, सलमान ने कटवाई, गाने में सलमान की एंट्री सोनू के कहने पर बदली गई

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप इस फिल्म को रॉ, ग्रिट्टी और रियलिस्टिक टोन में बनाना चाहते थे. उस वक्त रणदीप हुड्डा लीड रोल के लिए फाइनल थे. लेकिन जैसे ही अरबाज खान ने स्क्रिप्ट सुनी, उन्होंने फिल्म का बजट बढ़ा दिया और सलमान को लेकर इसे एक पूरी तरह से मसाला एंटरटेनर में बदलने का फैसला किया.

Dabangg Dabangg
हाइलाइट्स
  • सलमान को मिला Filmfare नॉमिनेशन

  • Dabangg के पीछे की कहानी

सलमान खान की दबंग (Dabangg) एक मसाला एंटरटेनर थी. स्क्रिप्ट में बदलाव से लेकर गानों की चोरी और कैरेक्टर की कटौती तक, इस फिल्म के बनने की प्रक्रिया भी उतनी ही दिलचस्प रही जितनी फिल्म खुद. आज फिल्म की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं.

Om Puri का रोल काटने से हुए नाराज
एक्टर ओम पुरी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन अंतिम कट में उनका रोल सिर्फ 3 सीन का कैमियो बनकर रह गया. इस कटौती से ओम पुरी इतने नाराज थे कि उन्होंने बाद में फिल्म को लेकर नाराजगी भी जताई थी.

अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप इस फिल्म को रॉ, ग्रिट्टी और रियलिस्टिक टोन में बनाना चाहते थे. उस वक्त रणदीप हुड्डा लीड रोल के लिए फाइनल थे. लेकिन जैसे ही अरबाज खान ने स्क्रिप्ट सुनी, उन्होंने फिल्म का बजट बढ़ा दिया और सलमान को लेकर इसे एक पूरी तरह से मसाला एंटरटेनर में बदलने का फैसला किया.

Salman ने कहानी में एक्शन, पंचलाइन डायलॉग्स और एक आइटम सॉन्ग भी जोड़ दिया. फिल्म का सुपरहिट गाना मुन्नी बदनाम हुई असल में पाकिस्तानी गाने से प्रेरित था. इसी फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

मुन्नी में सलमान की एंट्री सोनू के कहने पर बदली गई
गाने को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि इसमें सलमान की एंट्री म्यूजिक खत्म होने के बाद होनी थी, लेकिन सोनू सूद के कहने पर सलमान ने इसे बीच गाने में ही एंट्री में बदल दिया, जो कि फिल्म का हाई पॉइंट बन गया.

डिंपल कपाड़िया जो असल जिंदगी में सलमान और अरबाज से उम्र में बड़ी हैं ने फिल्म में दोनों की मां का किरदार निभाया. हालांकि इस पर कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन बॉलीवुड के इतिहास में इसे एक अनोखी कास्टिंग के तौर पर देखा गया.

4 घंटे की बनाई गई थी फिल्म
फिल्म की ओरिजिनल कट करीब 4 घंटे लंबी थी. बाद में सलमान खान ने डेविड धवन को बुलाया और उनके साथ मिलकर फिल्म को एडिट करवा कर 2 घंटे के आसपास लाया गया.

दबंग ने एक बड़ा कारनामा ये किया कि इसने सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को दोबारा सिनेमाघरों में खींचा. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 51 करोड़ का डिस्ट्रीब्यूटर शेयर कमाया, जिसमें से 18 करोड़ सिंगल स्क्रीन से आए. 

इस फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार के लिए सलमान को 2003 के बाद पहली बार बेस्ट एक्टर के लिए Filmfare नॉमिनेशन मिला. हालांकि यह उनका 10वां नॉमिनेशन था, लेकिन जीत नहीं पाए.