
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अदालत की चौखट पर हैं. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाते हुए गुहार लगाई है कि उनकी छवि और व्यक्तित्व अधिकारों (Personality Rights) की रक्षा की जाए.
ऐश्वर्या का आरोप है कि बिना उनकी अनुमति के कई संस्थाएं और व्यक्ति न सिर्फ उनकी तस्वीरों और वीडियोज का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि एआई (Artificial Intelligence) से बनाए गए मॉर्फ्ड फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया और विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म्स पर धड़ल्ले से फैलाए जा रहे हैं.
निजी अधिकारों का उल्लंघन
मंगलवार को दाखिल की गई याचिका में ऐश्वर्या ने साफ़ कहा है कि किसी को भी उनकी अनुमति के बिना उनका नाम, तस्वीर, आवाज़ या उनकी शक्ल-सूरत का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं है. उन्होंने तर्क दिया कि यह सीधा उनके निजी व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है.
सुनवाई के दौरान जस्टिस तेजस कारिया की बेंच ने मौखिक तौर पर संकेत दिया कि अदालत प्रतिवादियों को इस तरह की गतिविधियों से रोकने के लिए एक अंतरिम आदेश पारित कर सकती है.
वकील की दलील
ऐश्वर्या राय की तरफ़ से वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने अदालत में कहा कि उनकी मुवक्किल अपने प्रचार और व्यक्तित्व अधिकारों (Publicity & Personality Rights) की रक्षा चाहती हैं. उन्होंने अदालत को बताया कि कई वेबसाइट्स और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर, फोटो और वीडियो बिना अनुमति के इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
सेठी ने आगे कहा कि कुछ प्रतिवादी तो उनकी तस्वीरें टी-शर्ट, कॉफी मग और गिफ्ट आइटम्स पर छापकर बेच रहे हैं. इससे न सिर्फ़ ऐश्वर्या की छवि को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि ग़ैरक़ानूनी तरीके से पैसे भी कमाए जा रहे हैं.
एआई से बने मॉर्फ्ड फोटो और वीडियो
याचिका में सबसे गंभीर आरोप यह है कि ऐश्वर्या राय की एआई जेनरेटेड और मॉर्फ्ड तस्वीरें व वीडियो इंटरनेट पर वायरल किए जा रहे हैं. सेठी ने कहा कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स जानबूझकर उनके स्क्रीनशॉट्स और नकली तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इनमें से कई अश्लील और अंतरंग तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनका ऐश्वर्या से कोई लेना-देना नहीं है.
सेठी ने अदालत को यह भी बताया कि कई संस्थाएं ‘जॉन डो’ (Unknown Defendants) की तरह काम कर रही हैं, जो अभिनेत्री की छवि का इस्तेमाल कर प्रोडक्ट बेच रही हैं और पैसा कमा रही हैं.
अनिल कपूर केस का हवाला
सुनवाई के दौरान ऐश्वर्या के वकील ने अदालत को अनिल कपूर बनाम अज्ञात प्रतिवादी केस का हवाला भी दिया. उस मामले में भी अदालत ने माना था कि किसी भी सेलिब्रिटी की अनुमति के बिना उसकी छवि, नाम या आवाज़ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
सेलिब्रिटीज और एआई का खतरा
पिछले कुछ समय से एआई जेनरेटेड कंटेंट के कारण कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारे अपनी छवि के दुरुपयोग की शिकायतें कर चुके हैं. हाल ही में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन ने भी अदालत का रुख किया था और अपनी छवि को सुरक्षित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
ऐश्वर्या का मामला इस लिहाज़ से अहम है क्योंकि वह न सिर्फ़ बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन भी हैं. ऐसे में उनके नाम और तस्वीर का गलत इस्तेमाल लाखों लोगों को गुमराह कर सकता है.
हाईकोर्ट ने फिलहाल संकेत दिया है कि वह इस मामले में एक अंतरिम आदेश पास कर सकती है, जिससे प्रतिवादियों को तुरंत ऐसे कार्यों से रोका जा सके. आने वाली सुनवाई में अदालत का अंतिम रुख सामने आएगा.