World's Most Viewed Instagram Reel: Deepike Padukone की इंस्टाग्राम रील ने तोड़े सारे रिकॉर्ड... अब तक आए 1.9 बिलियन व्यूज... रोनाल्डो-हार्दिक को छोड़ा पीछे

दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 80 मिलियन (8 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Deepika Padukone
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने करीब दो दशक पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अब वह सबसे भरोसेमंद और सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. हाल ही में दीपिका पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं जिन्हें Hollywood Walk of Fame पर एक स्टार मिला.

अब उन्होंने एक और इतिहास रचा है. उनकी एक इंस्टाग्राम रील को 1.9 बिलियन (190 करोड़) से भी ज़्यादा बार देखा गया है, जिससे यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील बन गई है. 

सबसे ज्यादा देखी गई कौन-सी रील?
वह अपने फैंस के साथ अपनी फिल्मों, फोटोशूट्स, ब्रांड्स और पारिवारिक पलों की झलकियां शेयर करती हैं. 

दीपिका कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की ग्लोबल एम्बेसडर भी हैं. उन्होंने हाल ही में Hilton होटल ग्रुप के साथ एक रील शेयर की थी, जो उनके ‘It Matters Where You Stay’ कैंपेन का हिस्सा थी. यह रील 4 अगस्त तक 1.9 बिलियन व्यूज पार कर चुकी है और यह इंस्टाग्राम की सबसे ज्यादा देखी गई रील बन चुकी है.

इस रील ने हार्दिक पांड्या x BGMI (1.6 बिलियन), Flex Your New Phone (1.4 बिलियन), और यहां तक कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रील (503 मिलियन+) को भी पीछे छोड़ दिया है. 

फैंस ने दिया कैसा रिएक्शन?
रील पर इतने ज़बरदस्त व्यूज देखकर फैंस भी उत्साहित हैं. किसी ने लिखा, "1.9B व्यूज़ कोई मज़ाक नहीं… रानी यूं ही नहीं कहलातीं!"
दूसरे फैन ने कमेंट किया, "2 बिलियन जल्द ही? क्या कमाल की उपलब्धि है!" एक और कमेंट आया, "वाह! नया रिकॉर्ड… दीपिका छा गईं!"

वर्क फ्रंट पर क्या चल रहा है?
दीपिका आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं. अब वह अगली बार AA22xA6 नाम की एक पैन-इंडिया साइ-फाई एक्शन फिल्म में दिखेंगी, जिसे अतली डायरेक्ट कर रहे हैं और जिसमें अल्लू अर्जुन भी होंगे. 

------------End-------------


 

 

Read more!

RECOMMENDED