Veteran Actor Dharmendra Ke Kisse: तड़के शत्रुघ्न सिन्हा के घर पहुंच गए थे, साइक्लिंग के लिए निकले तो दारू पीकर लौटे... एक्टर धर्मेंद्र की जिंदगी से जुड़े अनोखे किस्से

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से फैंस की जुबां पर हैं. एक्ट्रेस आशा पारेख ने फिल्म 'चुपके चुपके' की शूटिंग का किस्सा सुनाया. एक्टर धर्मेंद्र ने 'द कपिल शर्मा शो' में अपने जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए थे. उन्होंने शेर वाला किस्सा सुनाया था.

Veteran Actor Dharmendra
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. हर कोई धर्मेंद्र से जुड़ी यादों को याद कर रहा है. धर्मेंद्र से जुड़े किस्से लोगों की जुबां पर है. एक्ट्रेस आशा पारेख ने धर्मेंद्र के साथ का किस्सा बताया. खुद धर्मेंद्र ने 'द कपिल शर्मा शो में' में भी अपने जीवन से जुड़ा किस्सा सुनाया था. चलिए आपको इस वेटरन एक्टर के कुछ किस्से बताते हैं.

आशा पारेख ने एक्टर को याद किया-
एक्ट्रेस आशा पारेख ने कहा कि धर्मेंद्र से उनकी आखिरी मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी. काफी समय से उनसे मुलाकात नहीं हुई थी. आशा पारेख ने कहा कि वह एक बहुत नेक इंसान थे. आशा पारेख ने फिल्म 'चुपके चुपके' की शूटिंग की एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तो एक दिन धर्मेंद्र सेट पर लेट आए. जिसके बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने उनके बिना ही शूटिंग शुरू कर दी. इसके बाद से धर्मेंद्र कभी सेट लेट नहीं पहुंचे.

धर्मेंद्र ने सुनाया था दारू वाला किस्सा-
द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र ने एक किस्सा सुनाया था. धर्मेंद्र ने बताया था कि उनको घरवालों ने मना कर दिया था कि शराब को छूना नहीं. लेकिन सुबह मुझे हैंगओवर था. मैंने कहा कि मैं साइक्लिंग करके आता हूं. लक्ष्मीजी का घर था पास, मैंने कहा कि जल्दी से अंदर से दारू की बोतल लाओ. मैंने गिलास में लेकर पिया और साइकिल चलाकर घर आ गया. घरवालों ने कहा कि ये अच्छा-खासा गया था, इतने मूड में कैसे आ गया? मैंने कहा कि मूड मूड की बात है, मूड आ जाता है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया धर्मेंद्र का किस्सा-
द कपिल शर्मा शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने भी एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि एक दिन मैं सोया था तो पता चला कि धर्मेंद्र जी आए हैं. मैं दौड़के गया तो पता चला कि इनकी डिजायर भी कुछ और थी, दूध वाला जा रहा था, लेकिन ये आए थे.

धर्मेंद्र ने सुनाया था भाई के दोस्त वाला किस्सा-
द कपिल शर्मा शो में धर्मेंद्र ने अपने भाई के दोस्त का एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि वो मेरे भाई का दोस्त था और भाई जैसे हो गया. मैं फिल्म 'सत्यकाम' की शूटिंग करके फ्लाइट लेके दिल्ली जाता था. वहां रात को फिल्म 'मेरा नाम जोकर' की शूटिंग करता था, सुबह फिर वापस आकर सत्यकाम की शूटिंग करता था. मैं साढ़े 6 बजे आया तो ओबेराय में टेबल पर आधे खाए, आधे पड़ी हुई, थोड़ी सी दारू पड़ी हुई थी. तो फोन की घंटी बजी तो वो उठने लगा तो मैंने बोला कि तू बैठ, तुझे उठा नहीं जा रहा. मैंने उठाया तो वो बोला कि आप कौन बोल रहे हैं तो मैंने बोला कि मैं धर्मेंद्र बोल रहा हूं. अच्छा-अच्छा आप आ गए. आपके कमरे से हर 15 मिनट बाद फोन आ रहा है कि मैं आई एम धर्मेंद्रा कजन, यू कम एंड डिनर विद मी. इसपर कपिल शर्मा ने बताया कि वो बार-बार रिसेप्शनिस्ट को फोन कर रहे थे.

धर्मेंद्र ने सुनाया था शेर वाला किस्सा-
इस शो में धर्मेंद्र ने चीते के साथ लड़ाई वाला किस्सा भी बताया था. उन्होंने बताया था कि एक फिल्म शूटिंग की पहले दिन मैं गया था. 4 शेर मेरी जीप के आगे छोड़ दिए. मैं आगे से हट-हट कर रहा हूं. तब चीते ने तेवर दिखाए अपने. तो वहां का जो फाइट मास्टर था, वो बोला कि सर, वो बहुत राउडी है तो मैंने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी रिवर्स में रखना. वो इतना डेंजर था कि क्लैफर बॉय के पैर पर उसका पंजा आ गया तो उसका पैर नजर ही नहीं आ रहा था. मैं एक-दो दिन तक करता था. लेकिन फिर मैंने बोला कि भाई, वो ऐसे टाइगर्स लाओ, जिससे मैं लड़ सकूं. फिर वो लाए. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED