Veteran Actor Dharmendra
Veteran Actor Dharmendra बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र 89 साल के थे. कुछ दिन पहले धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे. हालांकि उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. लेकिन अब वो दुनिया में नहीं रहे. प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए एक्टर धर्मेंद्र के निधन की जानकारी दी.
विले पार्ले श्मशान में अंतिम संस्कार-
एक्टर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान में किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटी ईशा देओल समेत बिग बी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, आमिर खान विले पार्ले श्मशान में मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने जताया शोक-
पीएम मोदी ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि धर्मेंद्र का जाना एक सदी की समाप्ति है. पीएम मोदी ने एक्टर के काम की तारीफ की. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी समेत तमाम नेताओं ने भी दिग्गज एक्टर को श्रद्धांजलि दी.
पंजाब के गांव में हुआ था जन्म-
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल गांव हुआ था. हालांकि उनका बचपन फगवाड़ा में बीता. धर्मेंद्र के पिता मास्टर केवल कृष्ण चौधरी आर्य हाई स्कूल में गणित और सामाजिक अध्ययन पढ़ाते थे. उन्होंने 1950 में मैट्रिक पास की.
600 से ज्यादा फिल्मों में किया काम-
धर्मेंद्र ने अपने 6 दशक के फिल्मी करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने हकीकत, जॉनी गद्दार, सूरत और सीरत, मेरा नाम जोकर, शोले, सत्यकाम, चुपके चुपके जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. धर्मेंद्र ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया था. उन्होंने भोजपुरी में पवन सिंह के साथ काम किया था.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म-
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बिग बी की नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' है. इससे पहले वो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों... में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: