'धुरंधर' में नजर आए एक्टर नदीम खान को हाउसहेल्प से रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने शादी का झांसा देकर करीब 10 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया.
41 साल की महिला की शिकायत पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक, 41 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बीते कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अलग-अलग कलाकारों के यहां काम करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात नदीम खान से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं.
शादी का वादा कर कई बार बनाया शारीरिक संबंध
PTI के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि नदीम खान ने उससे शादी करने का वादा किया था. इसी भरोसे पर उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने बताया कि आरोपी ने उसके मालवणी स्थित घर और अपने वर्सोवा स्थित घर पर कई बार उसके साथ जबरदस्ती की. यह सिलसिला करीब 10 साल तक चलता रहा.
महिला का कहना है कि जब उसने शादी की बात को लेकर दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया.
जीरो FIR पर केस हुआ ट्रांसफर
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने शुरुआत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पहला कथित यौन शोषण मालवणी इलाके में हुआ था और पीड़िता भी उसी क्षेत्र में रहती है. इस वजह से वर्सोवा पुलिस ने जीरो FIR के तहत मामला मालवणी पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है. फिलहाल मालवणी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.
हाल ही में धुरंधर में आए थे नजर
नदीम खान हाल ही में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म की सफलता के बाद एक्टर चर्चा में थे, लेकिन अब यह मामला सामने आने के बाद उनकी छवि पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
पुलिस कर रही है हर पहलू की जांच
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी.