रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया है कि ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं. फिल्म ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 29.40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को हैरान कर दिया है. जहां कई फिल्मों की कमाई पहले वीकेंड के बाद गिरने लगती है, वहीं धुरंधर ने सोमवार से गुरुवार तक लगातार ग्रोथ दिखाई.
ये रहा फिल्म का Day-Wise कलेक्शन
ओपनिंग वीकेंड में धुरंधर ने 106.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसके बाद सोमवार को 24.30 करोड़, मंगलवार को 28.60 करोड़, बुधवार को 29.20 करोड़ और गुरुवार को 29.40 करोड़ का कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म का कुल नेट इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 218 करोड़ तक पहुंच गया है.
फिल्म की कहानी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की दमदार परफॉर्मेंस और एक्शन-पैक्ड सीक्वेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है. अगर इसी तरह चलता रहा तो धुरंधर आने वाले दिनों में और भी बड़े आंकड़े छू सकती है.
छह खाड़ी देशों में बैन हुई धुरंधर
जहां भारत में फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं मिडिल ईस्ट में इसे बड़ा झटका लगा है. रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर छह गल्फ देशों जैसे बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में बैन कर दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन देशों ने फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तान विरोधी सीन्स पर आपत्ति जताई है.
मिडिल ईस्ट में रिलीज न होने से कलेक्शन कम हो सकता है
गौरतलब है कि मिडिल ईस्ट बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा मार्केट माना जाता है, और वहां रिलीज न होना किसी भी बड़ी फिल्म के लिए नुकसानदायक होता है. फिल्म के निर्माताओं ने गल्फ देशों में थिएट्रिकल रिलीज की कोशिश की, लेकिन हर जगह से मंजूरी मिलने से इंकार कर दिया गया.
भारत में धुआंधार प्रदर्शन जारी
मिडिल ईस्ट बैन के बावजूद भारत में फिल्म की रफ्तार किसी एक्सप्रेस ट्रेन से कम नहीं. पहले हफ्ते के ग्राफ को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है. थिएटर मालिकों का कहना है कि दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है और कई जगह हाउसफुल शो चल रहे हैं.