रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई हुई है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है.
फिल्म की पांच दिनों की कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, धुरंधर ने रिलीज के पांचवें दिन 28.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 159.40 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.
मंगलवार के कलेक्शन में सोमवार की तुलना में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो वीकडेज में बहुत ही कम देखने को मिलता है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 5 दिनों में ही 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया.
ओपनिंग वीकेंड रहा सुपरहिट
फिल्म की शानदार शुरुआत ने ही तय कर दिया था कि यह एक बड़ी हिट बनने वाली है.
मजबूत वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म के कलेक्शन में खूब भागीदारी निभाई है. सलमान, अक्षय और आयुष्मान की फिल्मों को पछाड़ा कर धुरंधर ने कमाई के मामले में इन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इन फिल्मों को धुरंधर ने पछाड़ा
सलमान खान की सिकंदर की लाइफटाइम कमाई 109.83 करोड़ रुपए रही. वहीं अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने 112.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने 134.78 करोड़ रुपए कमाए. जिसके साथ ही धुरंधर इन तीनों की लाइफटाइम कमाई के रिकार्ड को पार कर चुकी है.
धुरंधर एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसे आदित्य धर ने लिखा, निर्देशित और को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देसाई, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस की है.
वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. साथ ही मानव गोहिल, गौरव गेरा, सुमैया टंडन और अन्य कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं. फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग दमदार है और खास कर अक्षय खन्ना का किरदार लोगों को खुब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें