scorecardresearch

Akshaye Khanna Viral: अक्षय खन्ना के जिस एंट्री सॉन्ग पर झूम रहा देश, उस गाने 'FA9LA' का क्या है मतलब? कैसे शूट हुआ था ये सीन?

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का जलावा है. अक्षय खन्ना का एंट्री वाला सीन खूब वायरल हो रहा है. इस सीन में बैकग्राउंड में बहरीन का एक सॉन्ग बज रहा है. इस सीन में अक्षय खन्ना डांस कर रहे हैं.

Akshaye Khanna Viral Song (Photo/Screengrab) Akshaye Khanna Viral Song (Photo/Screengrab)

बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना ने जबरदस्त एक्टिंग की है. उनकी एक्टिंग से हर कोई हैरान है. अक्षय की एंट्री वाले गाने ने पूरा मजमा लूट लिया. उनकी एंट्री इंटरनेट पर खलबली मची रहा है. हर कोई अक्षय खन्ना की तारीफ कर रहा है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाया है. अक्षय वाले एंट्री गाने की खूब चर्चा हो रही है. इस गाने के बोल किसी को समझ नहीं आ रहे हैं. लेकिन अक्षय की जबरदस्त परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. चलिए आपको इस गाने और अक्षय की एंट्री वाली सीन की एक-एक चीज बताते हैं.

अक्षय खन्ना की एंट्री-
फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री वाला सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस सीन में अक्षय खन्ना रहमान डकैत का किरदार निभाया है. रहमान बलोचिस्तान के एक विद्रोही नेता से मिलने जाता है. इस दौरान बैकग्राउंड में एक गाना बजता है. इसकी धुन पर रहमान डकैत डांस कर रहे लोगों के साथ डांस करता है. इस दौरान उनके होंठों पर हल्की मुस्कान है. अक्षय की इस मस्त चाल ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. ये सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

कैसे शूट हुआ अक्षय का ये सीन?
अक्षय खन्ना का जो सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको पहले से प्लान नहीं किया गया था. अक्षय खन्ना ने शूटिंग के वक्त इस गाने पर डांस करते वक्त इसे इम्प्रोवाइज किया था. इसका खुलासा अक्षय खन्ना के को-स्टार दानिश पंडोर ने एक इंटरव्यू में किया है. शूटिंग के वक्त अक्षय खन्ना ने पूछा था कि क्या मैं डांस कर सकता हूं? तो आदित्य ने बोला था कि जो मन में आए, करिए. इसके बाद अक्षय खन्ना ने डांस किया था.

क्या है FA9LA सॉन्ग?
फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री पर FA9LA गाने का इस्तेमाल किया गया है. यह गाना बहरीन का है. इसे रैपर फ्लिपराची ने गाया है. यह खलीजी स्टाइल का हिप-हॉप ट्रैक है. यह गाना साल 2024 में रिलीज हुआ था. इस गाने को यूट्यूब पर 70 लाख बार देखा गया था. इस गाने को फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना के एंट्री वाले सीन में इस्तेमाल किया गया है. अब ये गाना भारत में बी पॉपुलर हो गया है.

ये भी पढ़ें: