Dhurandhar box office collection day 4
Dhurandhar box office collection day 4 आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही टिकट खिड़की पर जबरदस्त शुरुआत की है. रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में 106 करोड़ की कमाई कर खुद को साल की सबसे बेहतरीन ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया है. वीकेंड पर बढ़ता क्रेज और वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को खूब फायदा मिल रहा है.
फिल्म ने शुक्रवार को 28.60 करोड़ की मजबूत ओपनिंग ली थी. शनिवार को वर्ड ऑफ माउथ और पॉजिटिव रिव्यू के दम पर कमाई बढ़कर 33.10 करोड़ पहुंच गई. असली धमाका रविवार को हुआ, जब फैमिली और यूथ ऑडियंस बड़ी संख्या में थिएटर पहुंचे और फिल्म ने 44.80 करोड़ की बंपर कमाई की.
पहला सोमवार रहा मजबूत, ‘मंडे टेस्ट’ आसानी से पास
अक्सर पहले सोमवार को फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी जाती है, लेकिन 'धुरंधर' इस ट्रेंड से बिल्कुल अलग साबित हुई. Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह के शो में 13%, दोपहर में 26%, जबकि शाम के शो में 37.71% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
ट्रेड के अनुसार, 'धुरंधर' ने सोमवार को लगभग 23 करोड़ की कमाई की. इसके साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126 करोड़ पहुंच गया है. एक वीकडे पर इतनी बड़ी कमाई हासिल करना किसी भी फिल्म के लिए बड़े उपलब्धि से कम नहीं है.
'धुरंधर' बनी नई बॉक्स ऑफिस चैंपियन
कमाई का यह सिलसिला इतना मजबूत रहा कि 'धुरंधर' ने सोमवार तक ही सलमान खान की हालिया रिलीज़ 'सिकंदर' की लाइफटाइम कमाई (109.83 करोड़) को पीछे छोड़ दिया. ट्रेड पंडितों का मानना है कि इसी गति से चलते हुए फिल्म दूसरे वीकेंड तक 150 करोड़ का घरेलू आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं, दुनियाभर में 250 करोड़ का मार्क भी जल्दी हासिल करने का अनुमान है.
फिल्म क्यों पसंद आ रही है दर्शकों को?
'धुरंधर' एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज कलाकार हैं. फिल्म को समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन दर्शकों ने इसे पूरी तरह से हाथोंहाथ लिया है. एक्शन, दमदार कहानी, और रनवीर का इंटेंस अवतार. ये तीनों फैक्टर दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रहे हैं.
'धुरंधर' बन सकती है साल की सबसे बड़ी हिट
पहले चार दिनों की कमाई से यह साफ है कि 'धुरंधर' 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की पूरी क्षमता रखती है. सोमवार की कमाई के बाद अब नजरें इसके दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं. यदि इसी रफ्तार से फिल्म बढ़ती रही, तो 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.